बलुआ बाजार. वीरपुर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने विशनपुर शिवराम चौक स्थित पेट्रोल पंप पर संदिग्ध हालत में पिकअप पर लदे यूरिया व अन्य उर्वरक की जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल के दौरान उन्होंने पिकअप चालक से खाद की बिल सहित आवश्यक जानकारी लिया. उर्वरक लीगल होने के बाद वाहन को मुक्त कर दिया गया. बताया कि कालाबाजारी को रोकना और किसानों को उचित मूल्यों पर खाद मुहैया कराना कृषि विभाग की पहली प्राथमिकता है. जिसको लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है