देवीपुर. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को प्लस टू उच्च विद्यालय (केंदुआ) में प्रबंध समिति अध्यक्ष के चयन के लिए आमसभा का आयोजन कर किया गया. विद्यालय में मुखिया लक्ष्मण मुर्मू की अध्यक्षता व पर्यवेक्षक सुनील कुमार सिंह एवं लव मिश्रा की उपस्थिति में आमसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सत्यवान कुमार एवं अशोक दास ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत की, जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने सत्यवान कुमार को अध्यक्ष पद के लिए समर्थन किया. वहीं, अशोक कुमार दास के पक्ष में एक भी सदस्य ने समर्थन नहीं किया. वहीं, अमिता वर्णवाल को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुना गया. मौके पर विद्यालय सचिव दिलीप कुमार मंडल, सहायक शिक्षक गौरव कुमार, मो मंजर हुसैन, रमेश किस्कू, उप मुखिया तिलक दास, वार्ड सदस्य सरिता देवी वर्णवाल सहित सुनील कुमार सिंह, राजेश मंडल, राजेश दास, गोविंद दास, पप्पू रमानी, रंजीत सिंह, गणेश राय, कांग्रेस यादव, अनिल यादव, कुलदीप रवानी, महेश रवानी, अजीत झा आदि मौजूद थे. ———————— ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर पर्यवेक्षक को दिया धन्यवाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है