सुपौल. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 08 के सदस्य कुमार रजनीश सिंह ने बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल से मिल कर भूमि सर्वे में गैर मजरूआ खास जमीन के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया है. मंत्री को दिये आवेदन में कहा है कि वर्तमान सर्वे में गैर मजरूआ खास जमीन को लेकर भू-स्वामी काफी परेशान हैं. गैरमजरूआ खास जमीन का अभी हाल के वर्षों तक रजिस्ट्री होते आया है. कई जमीन का अनेकों बार रजिस्ट्री हो चुका है. लोग दाखिल-खारिज करवा कर लगान रसीद भी कटवा रहे हैं. लेकिन अब सरकार कह रही है कि वैसी जमीन सरकारी है. दिये आवेदन में कहा है कि उक्त किस्म की जमीन जिसकी जमाबंदी रैयत के नाम पर चल रहा है, उसका खाता उसके नाम से खुल जाय, ऐसी व्यवस्था बनाना जरूरी है. कहा कि आमजन गैर मजरूआ खास जमीन का सर्वे नहीं होने से काफी परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है