25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक सेमेस्टर-2 के परीक्षा परिणाम पर केएसएस कॉलेज में छात्रों ने जताया आक्रोश

छात्र-छात्राओं के अंक पत्र में कई छात्रों को किसी-किसी विषय में इंटरनल मार्क्स के कॉलम को खाली रखा गया है, जिस कारण ऐसे विद्यार्थी का बैक लग गया है.

विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने किया परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन

लखीसराय. सेशन 2023-27 स्नातक सेमेस्टर टू परीक्षा परिणाम में कई दर्जन छात्र-छात्राओं के अंक पत्र में कई छात्रों को किसी-किसी विषय में इंटरनल मार्क्स के कॉलम को खाली रखा गया है, जिस कारण ऐसे विद्यार्थी का बैक लग गया है. परीक्षा परिणाम की जानकारी मिलने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखीसराय इकाई के छात्र नेता विद्यार्थी के समर्थन में आकर परीक्षा नियंत्रक और महाविद्यालय के खिलाफ नारा लगाया और पुतला दहन किया गया. अभाविप के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने बताया कि जब तक सेमेस्टर टू के परिणाम में सुधार नहीं किया जायेगा. तब तक अभाविप लखीसराय छात्र हित में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते रहेगा. अभाविप के कॉलेज उपाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया इस प्रकार का समस्या पिछले सेमेस्टर वन में भी हुआ था, लेकिन विश्वविद्यालय इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया और ना ही सुधार किया. मौके सुमित कुमार, अंकित कुमार, अंशु, राहुल कुमार, रकेश, सीजत आयुष, गुलशन, विपिन, नारायण पांडेय, बादल कुमार, सन्नी कुमार आदि विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें