अविलंब ऑनलाइन शिकायत कर हॉल्ड कराया 1.07 लाख रुपया साइबर ठगी के शिकार होने पर, अविलंब करायें 1930 पर एफआईआर एफआईआर दर्ज होते ही बैंक से लूटी गयी राशि हो जाती है हॉल्ड कटिहार.जिले में इन दिनों साइबर अपराध की घटना में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साइबर थाना पुलिस की ओर से लगातार सतर्कता व जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. कोई डिजिटल अरेस्ट के नाम से तो कोई कोरियर कंपनी, ऑनलाइन मार्केटिंग, बिजली बिल भुगतान सहित अन्य मामलों को लेकर ठगी का शिकार हो रहे हैं. इसके बावजूद भी ठगी के शिकार पीड़ित दो-तीन दिन बाद थाना पहुंचते हैं. जबकि साइबर थाना अध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक ने सीधे तौर पर कहा है कि अगर आप आप साइबर अपराधियों के शिकार होते हैं तो अविलंब 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायें. अगर घटना के कुछ देर में ही ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर देते हैं तो आपसे लूटी गई राशि आपके बैंक अकाउंट में हॉल्ड हो सकता है. अगर यही विलंब हुआ तो लूटी गयी राशि बरामद करना आसान नहीं होगा. कोरियर कंपनी के नाम पर 1.30 लाख रुपए की ठगी शुक्रवार को एक ऐसा ही मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र से कटिहार साइबर थाना पहुंचा. जिसे साइबर अपराधियों ने कोरियर कंपनी के नाम पर लिंक भेजकर 1.30 लाख रुपए की ठगी कर ली. कोढ़ा थाना क्षेत्र निवासी शमशेर आलम ने ऑनलाइन मार्केटिंग की थी. शमशेर को साइबर अपराधियों ने कोरियर कंपनी के नाम से फोन किया तथा उसे कहा कि लिंक भेज रहे है. लिंक पर जाकर सेलेक्ट करें. ज्योंहि उसने उस लिंक पर सिलेक्ट किया. साइबर अपराधियों ने एप्प के माध्यम से उसकी सारी जानकारी उपलब्ध कर ली तदोपरांत उसके खाता से 1.30 लाख रुपए साइबर अपराधियों ने निकासी कर लिया. 1930 पर ऑनलाइन एफआईआर की तो उसके खाते में हॉल्ड रहा 1.7 लाख रुपया शमशेर से साइबर ठगों ने 1.30 लाख रुपए की ठगी कर लिया. इसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित ने 1930 कॉल कर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराया. मामले में केस दर्ज होते ही उसके अकाउंट में 1.07 लाख रुपए हॉल्ड रहा. पीड़ित की सतर्कता एवं सजगता के कारण उसे तकरीबन 23 हजार का ही नुकसान हुआ. अगर इसमें कुछ घंटे विलंब होती तो सभी राशि का निकासी साइबर अपराधी कर लेते. विद्युत बिल रिचार्ज के नाम पर की 50 हजार की ठगी नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा निवासी उषा कुमारी पति अजय कुमार सिन्हा को तकरीबन पांच हजार रुपए बकाया विद्युत बिल आया. विद्युत बिल को लेकर उषा को साइबर अपराधियों ने फोन किया तथा दूसरी ओर से पचास रूपए रिचार्ज करने की बात कही. उसके बाद महिला ने साइबर ठग की बातों में आकर मोबाइल पर आने वाले सभी मैसेज की जानकारी साइबर अपराधियों को दी. इसके पश्चात ही उसके खाते से 50 हजार रुपए की अवैध निकासी साइबर अपराधियों ने कर ली है. कहते हैं एसडीपीओ ————————– लाख सतर्कता एवं जागरूकता के बाद भी लोग साइबर अपराधियों के झांसे में आ रहे हैं. किसी को डिजिटल अरेस्ट के नाम से ठगा जा रहा है तो कोई ऑनलाइन मार्केटिंग विद्युत बिल बिलिंग या फिर अन्य मामलों में साइबर अपराधियों के शिकार हो रहे हैं. कोढ़ा में कोरियर कंपनी के नाम पर 1.30 लाख रुपए की ठगी साइबर अपराधियों ने की. लेकिन पीड़ित की सतर्कता के कारण 1.07 लाख रुपए खाता में रहा हॉल्ड. प्राथमिकी दर्ज होते ही उसके अकाउंट में लगे हॉल्ड को हटा दिया जाता. सद्दाम हुसैन, पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थाना अध्यक्ष मनिहारी.मनिहारी थाना पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. छापामारी के क्रम में मनिहारी थाना कांड संख्या 228/24 (जालसाजी) के मास्टर माइंड प्राथमिकी अभियुक्त सगीर को गिरफ्तार किया है. वह रसूलपुर का रहने वाला है. मनिहारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. मौके पर अनि गौतम कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है