संवाददाता, पटना
संत जेवियर्स हाइस्कूल के पूर्व छात्र संघ की ओर से शुक्रवार को एनुअल एलुमिनाइ मीट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्कूल में बितायी गयी पुरानी यादों को ताजा किया. इसके साथ ही पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने नृत्य-संगीत की शानदार प्रस्तुति देते हुए समां बांध दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री नितिन नवीन मौजूद रहे. उन्होंने स्कूल के शैक्षणिक इतिहास की सराहना करते हुए पूर्ववर्ती विद्यार्थियों की उपलब्धियों में स्कूल के महत्व को उजागर किया. इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से डिस्टिंग्विस्ट अवार्ड चार पूर्ववर्ती विद्यार्थियों को दिया गया. डिस्टिंग्विस्ट अवार्ड रामाकांत झा (रिटायर्ड आइएएस), वरुण सिंदू (रिटायर्ड आइपीएस), पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय सिन्हा और डॉ अभिजीत चौधरी को दिया गया. वहीं सिग्नीफिकेंट अचीवमेंट अवार्ड पटना विश्वविद्यालय के प्रो अतुल आदित्य पांडेय, स्टेट इंफॉर्मेशन कमिश्नर प्रकाश कुमार और डॉ तौसीफ अशरफ को प्रदान किया गया. मौके पर स्कूल के प्राचार्य फादर केपी डोमिनिक समेत एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है