वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बैग की तरह ही टेक्सटाइल हब की ओर मुजफ्फरपुर जिला तेजी से आगे बढ़ने लगा है. जल्द ही टेक्सटाइल के क्षेत्र में गुजरात की कंपनियां 250 करोड़ का निवेश करेगी. शुक्रवार को पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट के तहत ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होने के बाद गारमेंट से जुड़े पांच बड़े निवेशक मुजफ्फरपुर में बेला औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे. बियाडा डीजीएम रवि रंजन प्रसाद के साथ पांचों कंपनी के मालिक ने पहले से संचालित गारमेंट यूनिट को देखा. यहां उद्यमियों से बात की. सुविधा और इन्फ्रास्ट्रक्चर को देख कर काफी तारीफ की. वहीं सभी कंपनी के मालिकों ने 50-50 करोड़ के निवेश के साथ गारमेंट यूनिट लगाने पर सहमति जतायी. बताया गया कि प्रत्येक निवेशक को दो एकड़ के करीब जगह की जरूरत होगी. इसके लिए वे जल्द ही कागजी तौर पर प्रस्ताव आगे बढ़ाएंगे. बेला में भ्रमण के दौरान निवेशकों ने बैग क्लस्टर को देखा, वही सरकार की प्लग एंड प्ले के तहत शेड में संचालित यूनिटों को काफी पसंद किया. इस भ्रमण से औद्योगिक क्षेत्र का दायरा बढ़ने के साथ रोजगार का सृजन होगा.पांच हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
बियाडा के अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में बेला में पांच नये टेक्सटाइल कंपनी के खुलने से करीब पांच हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा. इसके साथ ही नये यूनिटों के लगने से शहरी क्षेत्र के आसपास भी अलग-अलग सेक्टर में रोजगार की संभावनाएं बढ़ती हैं. बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम के दूसरे दिन निवेशकों के भ्रमण के साथ उम्मीदें बढ़ गयी हैं. बियाडा के अधिकारी के अनुसार शनिवार को भी पटना से कुछ निवेशक बेला में भ्रमण के लिए पहुंच सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है