शेरघाटी. शेरघाटी पुलिस ने नयी बाजार स्थित जीटी रोड से प्रतिबंधित मांगुर मछली से लदा एक पिकअप वैन जब्त किया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल से प्रतिबंधित मछली की खेप शेरघाटी लायी जा रही है. पुलिस ने जीटी रोड से मछली लदे पिकअप वैन को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी जिला मत्स्य विभाग को दी गयी. इसके बाद मत्स्य विभाग की टीम ने मछली को गड्ढे खुलवाकर दबा दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. उल्लेखनीय हो कि मांगुर मछली के सेवन पर सरकार ने रोक लगा रखा है. जानकार बताते हैं कि मांगुर मछली के सेवन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा इंसान के शरीर में उत्पन्न हो जाता है. बावजूद इसके मछली के धंधा से जुड़े लोग मांगुर मछली की तस्करी चोरी छुपे करने में लगे रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है