करौं. स्थानीय करौं बाजार में शुक्रवार को पूर्व मंत्री डा. केएन झा के निधन पर अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कृणानन्द झा के तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यकर्ताओं ने कृष्णा बाबू अमर रहे का नारा लगाये. इस अवसर पर धनंजय पांडेय ने कहा कि कृष्णा नंद के जीवन बेदाग था. वे सभी के प्रिय थे. राजनीति में साफ-सुथरा इनका कार्यकाल रहा. सिंचाई मंत्री के बतौर इन्होंने पुनासी जलाशय योजना मंजूरी कर कृषकों का ख्याल रखा. प्रखंड अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि कृषणानन्द झा एक सधे हुए लोक नेता थे. मौके पर अजित कुमार सिह, अजित पंडित, चन्द्रदेव दास, हिरालाल राय, शरदेन्दु सिंह, परिमल सिंह, विजय सिंह, मिंटू मंडल, राजीव चौधरी, रामनारायण तुरी, आशीष आचार्य, रवि पुजारी, पिंकू पुजारी, मनोज सिंह, किशोर राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है