अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के विरूद्ध चला छापेमारी अभियान कटोरिया. एसपी डाॅ सत्यप्रकाश व एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के संयुक्त निर्देश पर कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व सेवन के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बेलौनी गांव के निकट से 55 लीटर अवैध देसी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में बेलौनी गांव निवासी स्व. बेचन पासी का पुत्र पंकज पासी व अशोक तुरी का पुत्र आलोक तुरी शामिल हैं. छापेमारी अभियान का नेतृत्व कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय कर रहे थे. जिसमें अवर निरीक्षक महेश महतो व अवर निरीक्षक रितेश कुमार सिंह दल-बल के साथ शामिल थे. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है