वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या-1 व 6 पर निर्माण कार्य के लिए 75 दिनों का ब्लॉक लिया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. जंक्शन पुनर्विकास योजना पर काम कर रही आरएलडीए की ओर से रेलवे के स्थानीय अधिकारियों से लेकर सोनपुर मंडल को प्रस्ताव दिया गया है. इसमें दोनों प्लेटफॉर्म के लिए 75 दिनों के ब्लॉक दिए जाने की बात कही गयी है. हालांकि ब्लॉक कब से होगा, इस संदर्भ में अभी तक तिथि तय नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार ब्लॉक होने पर प्लेटफॉर्म-1 पर गाड़ियों का परिचालन होगा. काम के दौरान लाइन बाधित नहीं होगी. वहीं पाथ वे के पास से पीछे तक प्लेटफॉर्म-1 के आधे हिस्से को लिया जायेगा. वहीं प्लेटफॉर्म-6 की ट्रेनों को प्लेटफॉर्म-7 व 8 पर शिफ्ट करने की तैयारी है. हालांकि पहले से निर्माण कार्य को लेकर इन दोनों प्लेटफॉर्म को दो महीने से अधिक तक ब्लॉक था. लेकिन अभी तक इन दोनों प्लेटफॉर्म पर गाड़ियों का परिचालन नहीं शुरू हो सका है, जिसके कारण परेशानी बनी हुई है. ताेड़फोड़ और निर्माण के बाद यहां यात्री सुविधा की कमी है. ऐसे में प्लेटफॉर्म-7 और 8 पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद ही प्लेटफॉर्म एक व छह के ब्लॉक की संभावना जतायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है