रांची. सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को सीसीएल ने जेएसए को 112 रनों से पराजित किया. सीसीएल: 7/221 (श्रीचंद 64, प्रताप 39, जिशान 29, शंकर 23, श्याम व अरिन दो-दो विकेट). जेएसए: 109 रन (अरिन 25, रणजीत 22, संदीप 22, अनिकेत चार, प्रकाश, हिमांशु व श्रीचंद दो-दो विकेट).
हटिया सीसी 97 रनों से जीता
रांची. आरडीसीए बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को हटिया सीसी ने आर्यंस कोकर को 97 रनों से हराया. हटिया सीसी: 8/235 (मोहित 56, अंकित 33, सत्यनारायण, अभिषेक व अंकुश दो-दो विकेट). आर्यंस कोकर ए: 138 रन (सत्यनारायण 53, आदित्य, अंकित व शौर्य तीन-तीन विकेट).डीएवी हेहल 106 रनों से विजयी
रांची. आरडीसीए अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को डीएवी हेहल ने केवी दीपाटोली को 106 रनों से हराया. डीएवी हेहल: 7/268 (प्रत्युष 98, अभिषेक 64, जीत 40, शिवम व कृष्णा तीन-तीन विकेट). केवी दीपाटोली: 162 रन (अंशुमन 99, प्रिंस पांच व यशवंत दो विकेट).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है