23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिमार्जन व दाखिल-खारिज के मामलों का अविलंब करें निष्पादन : जिलाधिकारी

डीएम ने दाखिल-खारिज, परिमार्जन और अभियान बसेरा-2 की प्रगति की समीक्षा की

आरा.

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया द्वारा राजस्व विभाग अंतर्गत दाखिल-खारिज, परिमार्जन, और अभियान बसेरा-2 की प्रगति की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को 75 और 35 दिनों से लंबित दाखिल-खारिज के मामलों का अविलंब निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. परिमार्जन से संबंधित आवेदनों के निष्पादन के लिए उन्होंने अंचलाधिकारियों और राजस्व अधिकारियों को कैंप मोड में लंबित मामलों को पूरा करने के निर्देश दिया. वहीं, खराब प्रदर्शन करनेवाले बॉटम 3 राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. अभियान बसेरा-2 के तहत जारी ऑफलाइन पर्चों को विभागीय निर्देश के अनुसार ऑनलाइन करने और नये सर्वे कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ताओं को इन सभी मामलों का सतत अनुश्रवण करते हुए समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को रोस्टर बनाकर राजस्व कर्मचारियों द्वारा दाखिल-खारिज, परिमार्जन और अभियान बसेरा-2 की प्रगति का प्रतिदिन अध्ययन एवं समीक्षा करने के निर्देश दिया. इसके अलावा, सभी अंचलाधिकारियों को लंबित एनओसी के मामलों को अविलंब निष्पादित करने का आदेश दिया. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी राजस्व, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें