26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : खनुआ नाला जाम रहने से जलनिकासी के अधिकतर रास्ते बंद, लोगों की बढ़ी परेशानी

Chhapra News : शहर के नालों में जमा पानी शहर के बाहर नहीं निकल पा रहा है. इसका प्रमुख कारण यह है कि जल निकासी का लाइफलाइन कहे जाने वाले खनुआ नाला के सभी निकासी मार्ग इस समय बंद हैं.

छपरा. शहर के नालों में जमा पानी शहर के बाहर नहीं निकल पा रहा है. इसका प्रमुख कारण यह है कि जल निकासी का लाइफलाइन कहे जाने वाले खनुआ नाला के सभी निकासी मार्ग इस समय बंद हैं. इसके अलावा शहर के सांढा ढाला से होकर विभिन्न नहर व चंवर की ओर निकलने वाले खनुआ नाले के रास्ते बंद है. कई जगहों पर कूड़े कचरे का अंबार जमा हो गया है. जिस कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. शहर से होकर बाहर जा रहे खनुआ नाले के कई हिस्सों पर अतिक्रमण कर लिया गया है. वहीं कई जगहों पर तो स्थायी निर्माण भी हो गया है. कुछ जगहों पर नालों की सालों से सफाई नहीं करायी गयी है.

अतिक्रमण के कारण भी जाम है नाला

खनुआ नाला का वह हिस्सा जो सांढा, साधनापूरी, सरकारी बाजार के इलाके से गुजर रहा है. वहां कई जगह अतिक्रमण अधिक है. सांढा ओवरब्रिज के नीचे खनुआ का जो अप्रोच है. वह पूरी तरह भर गया है. ओवरब्रिज के दाहिनी ओर से खनुआ नाला का जो हिस्सा निकल रहा है. वहां काफी अतिक्रमण कर लिया गया है. कई जगहों पर तो अब नाले का अस्तित्व ही समाप्त हो चुका है. वहीं सांढा के उत्तरी क्षेत्र में जिस ओर से खनुआ नाला गुजर रहा है. वहां कई जगहों पर तो नाले पर ही मकान बना लिया गया है. साधनापुरी में भी जगदम कॉलेज की ओर जा रहे खनुआ नाले के अप्रोच पर जगह-जगह अतिक्रमण है.

जलस्तर भी हो रहा प्रभावित

खनुआ नाला के कई हिस्सों में महीनों से कचरा जमा है. वहीं अब इसके पानी में कचरा सड़ रहा है. ऐसे में जिन इलाकों में उड़ाही नहीं हुई है. वहां आसपास के मुहल्ले में वाटर लेवल पर भी इसका असर दिख रहा है. कई इलाकों में खनुआ से सटे मुहल्ले में गहरे बोरिंग से भी साफ पानी नहीं निकल रहा है. वहीं जिन जगहों पर नगर निगम द्वारा नल जल के माध्यम से सप्लाइ की जाती है. वहां भी पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण नाले का पानी घरों में जा रहा है.

क्या कहते हैं आयुक्त

इस समय खनुआ नाला के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है. कई इलाकों में उड़ाही हुई है. निकासी के जिन मार्गों पर कचरा जमा है. वहां जल्द से जल्द उड़ाही करायी जायेगी.

सुनील कुमार पांडे, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें