छपरा. अब पगडंडी नहीं सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक पर सारण के खिलाड़ी सफलता का उड़ान भरेंगे. इसके लिए खेलो इंडिया खेलो योजना के तहत जिला मुख्यालय स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परिसर में विदेशी तकनीक से बनाया गया अंतरराष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक ट्रैक बनकर तैयार हो गया है. इस पर पहले चरण में 6.15 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. जबकि दूसरे चरण में इस पर दो करोड़ रुपये और व्यय होंगे. जल्द ही इसके उद्घाटन की भी तैयारी की जा रही है. हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि निर्माण के बाद यह ट्रैक किसके हवाले होगा.
जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में करोड़ों की लागत से बना यह बना यह ट्रैक खेल जगत में मील का पत्थर साबित होगा. इस पर राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं करवाने का रास्ता खुल गया है. जिससे यह खेल मानचित्र पर उभरकर सामने आएगा.यह सुविधा भी होगी बहाल
जो जानकारी मिली है उसके अनुसार दूसरे चरण में यहां दर्शकों के बैठने के लिए पेवेलियन, शौचालय बनेंगे. खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम, लाइट्स लगेंगी. जिस संस्था के हवाले इसकी देखरेख का जिम्मा होगा उसका कार्यालय भी यहां बनेगा. इस पर दो करोड़ रुपए खर्च होंगे. सुबह-शाम प्रेक्टिस के यहां खास इंतजाम होंगे. इसके अलावा सभी सुविधाओं का खास तौर पर ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए भी एस्टीमेट तैयार की जा रही है.अब उद्घाटन का इंतजार, लेकिन चारदीवारी नहीं
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परिसर में सिंथेटिक ट्रैक का काम पूरा हो गया है. उद्घाटन का इंतजार है. इस पर करीब 6.15 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. दूसरे चरण में और सुविधाएं यहां जुटाई जायेंगी. लेकिन चारदीवारी नहीं होने की वजह से अभी इसके उद्घाटन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा है. सुरक्षा के भी सवाल खड़े हो गए हैं. ट्रैक को आसामाजिक तत्व बर्बादी कर सकते हैं. इसलिए इसकी सुरक्षा जरूरी है. खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति को ट्रैक की सुरक्षा के लिए गार्ड नियुक्त करने की मांग की है. खिलाड़ियों का बढ़ेगा मनोबल : खेलो इंडिया खेलों के तहत सिंथेटिक ट्रैक बनने से खिलाड़ियों विशेषकर एथलेटिक्स से जुड़े खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन और ज्यादा निखारने का मौका मिलेगा. राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खिलाड़ी इन ट्रैकों पर अकसर चूक जाते हैं, लेकिन अब यह सुविधा जिले के अंदर ही उपलब्ध हो जाने से उन्हें प्रेक्टिस की बेहतर सुविधा मिलेगी. एक बड़ी कंपनी ने इसका आधुनिक तकनीक से निर्माण किया है. एथलेटिक्स के अलावा हॉकी और फुटबॉल के लिए भी भीतरी मैदान उपयोग में आएगा. पानी के ड्रेनेज की भी बेहतर तकनीक प्रयोग में लाई गई है.
मढ़ौरा में 10.5 करोड़ की लागत से बनेगा सिंथेटिक ट्रैक
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अलावा सारण जिले के ही मरहौरा अनुमंडल मुख्यालय में 10.5 करोड़ की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण होगा. जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी के अनुसार प्रोजेक्ट तैयार हो गया है और निर्माण की स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी को फाइल बढ़ा दी गई है. इसके बाद इसका भी निर्माण शुरू हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है