जामताड़ा. सदर प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र पंजनिया में शुक्रवार को कुष्ठ रोग सर्वे को लेकर कैंप का आयोजन किया गया. एमपीडब्ल्यू मनोज तिवारी ने बताया कि कैंप लगाने का उद्देश्य यह है कि जिले में नये कुष्ठ रोगी को ढूंढ कर सर्वे करना है. संभावित कुष्ठ रोगी को जांच के लिए कैंप लाकर उनका इलाज किया जाए. बताया कि कि कुष्ठ बीमारी का यदि हम समय पर उपचार प्रारंभ करते हैं तो यह बीमारी पूरी तरह ठीक हो सकता है. आगे चलकर विकलांगता से भी बचा जा सकता है. इस बीमारी से हमें जागरूक रहने की आवश्यकता है. समय पर दावा की खुराक लेकर सेवन करना अनिवार्य है. सारा इलाज एवं दवा बिल्कुल मुक्ति दी जाती है. कुष्ठ रोगी को उनके पोषाहार के लिए 500 रुपये प्रतिमाह तब तक दिया जाता है जब तक उनका दवा चलती है. मौके पर सरवन कुमार, हेल्थ वर्कर सुसेन गोन, टूम्पा दत्ता आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है