14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन आसमान में छाये रहेंगे बादल, सुबह-शाम रहेगी धुंध

- जिले में क्रिसमस तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 21-25 दिसंबर तक का जिले के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. दो दिन जिले के आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. इससे दिन में धूप में कमी आयेगी. इसके बाद 25 दिसंबर तक मौसम साफ व शुष्क रहेगा. सुबह एवं शाम के समय हल्के से मध्यम कुहासा रहने की संभावना है. इस क्रिसमस तक अधिकतम तापमान 24-26 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12-14 डिग्री रह सकता है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 85 प्रतिशत व दोपहर में 45 प्रतिशत रह सकती है. पूर्वानुमान की अवधि में 05-07 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चल सकती है. इधर, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रहा. 4.1 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चल सकती है. शाम से लेकर सुबह तक ठंड बनी रही. दिन में धूप से राहत मिली.

हवा में धूलकण व धुंआ : शुक्रवार को शहर के हवा की गुणवत्ता खराब रही. कचहरी चौक व मायागंज इलाके का वायु गुणवत्ता सूचकांक 323 तक पहुंच गया. सड़क पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ते ही सुबह 10 बजे हवा में धूलकण व धुंआ की भरमार हो गयी. इससे सांस के मरीज व आमलोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई.

पशुओं का टीकाकरण करायें : बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने किसानों को सलाह दी कि गेहूं की पिछात किस्मों की बुआई 25 दिसंबर से पहले संपन्न करें. गेहूं की पिछात किस्में जैसे सबौर श्रेष्ठ, राज 3765, डब्लूआर 544 व 1563, डीबीडब्लू 14, एचडी 2985 व 2643, एचआई 1563, एनडब्लू 2036, पीबीडब्लू 373, डब्लूआर 544 व एचडब्लू 2045 अनुशंसित है. सब्जियों में निकाई-गुड़ाई एवं आवश्यकतानुसार सिंचाई करें. पशु को उपयुक्त कृमिनाशक दवा दें. खुरपका, मुंहपका, गलघोटू एवं लंगड़ी बीमारी से बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण कराये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें