चंद्रमंडीह. चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के अंबा टांड मोड़ के समीप शुक्रवार की संध्या प्याज लदा एक ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया. दुर्घटना में ट्रक का उप चालक दुःखन यादव घायल हो गया, जबकि ट्रक पर लदा प्याज़ सड़क किनारे बिखर गयी. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक मध्य प्रदेश के रतलाम से प्याज लेकर बंगाल के मेहंदीपुर जा रहा था. इसी क्रम मे चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के अम्बाटांड मोड़ के समीप पहुंचते ही एक बोलेरो द्वारा ट्रक को चकमा देने के कारण ट्रक असंतुलित हो पलट गया. घटना के बाद घायल उप चालक को चकाई रेफरल अस्पताल मे भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा ईलाज किया जा रहा था. वहीं चालक की पहचान नवादा जिला अंतर्गत प्रणडाबर थाना क्षेत्र के रमरायचक गांव निवासी अनिल प्रसाद यादव के रूप में हुई है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद चन्द्रमंडीह पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है