जमुई. सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में रात के अंधेरे में चोरी-छुपे अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, फिर दोनों को मंदिर ले जाकर उनकी शादी करवा दी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रेमी की पहचान जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के प्रधानचक गांव निवासी कन्हैया प्रसाद के पुत्र उमाशंकर कुमार, जबकि उसकी प्रेमिका की पहचान सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी उदय मंडल की पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि उमाशंकर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर लखनपुर पहुंचा था. जहां ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और फिर मंदिर जाकर दोनों की शादी करवा दी. उमाशंकर ने बताया कि लखनपुर गांव में उसके रिश्तेदार का घर है, जिसके यहां वह आना-जाना करता था. इसी दौरान उसकी मुलाकात शिवानी से हुई थी. दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे थे और पिछले तीन सालों से एक दूसरे से बात किया करते थे. दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. ग्रामीणों ने शादी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो वायरल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है