बरहट. कोल्हुआ केवाल मुसहरी गांव से शराब के नशा में हंगामा कर रहे चार शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जानकारी देते हुए मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबी कोल्हुआ केवाल मुसहरी गांव निवासी छोटू मांझी, मलयपुर निवासी चंदन शर्मा, सुधीर मंडल, देवाचक गांव निवासी भीम चौधरी है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि कोल्हुआ केवाल मुसहरी गांव में कुछ लोगों के द्वारा शराब की खरीद बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस गांव पहुंची तो दखा गया कि कुछ ग्रामीण के द्वारा हंगामा किया जा रहा है इसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्त में लेकर थाना लायी. जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही चारों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने ग्रामीणों पर लगाया मारपीट करने का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. लोगों ने बताया कि पुलिस कोल्हुआ केवाल मुसहरी गांव में छापेमारी करने के दौरान छोटू मांझी को गिरफ्तार कर गाड़ी में ले जा रही थी. तभी छोटू मांझी की पत्नी और बेटी पुलिस से उसे छोड़ने की गुहार लगाने लगी. पुलिस उसे धक्का-मुक्की कर छोटू मांझी को थाना ले कर चली गयी. इसके कुछ देर के बाद पुलिस की तीन गाड़ी आयी और ग्रामीणों के साथ मारपीट करने लगी. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने बूढ़े,बुजुर्ग, महिला बच्चों को भी पीटा. ग्रामीणों ने बताया कि छोटू मांझी गंभीर बीमारी से पीड़ित है. जिसका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद गांव में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. वहीं इस मामले को लेकर शुक्रवार देर शाम भाकपा माले के पांच सदस्यीय कोल्हुआ केवाल गांव पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी ली. भाकपा माले के पांच सदस्यीय टीम के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को पुलिस के इस कार्रवाई के विरोध में पुतला दहन किया जायेगा. इस बाबत पूछे जाने पर मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शराबबंदी को लेकर थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया था. इसी दौरान कोल्हुआ केवाल गांव में भी छापेमारी की गयी थी. पुलिस के द्वारा किसी के साथ मारपीट नहीं किया गया है.
गुजर रही थी एसपी की गाड़ी और शराब पीकर हंगामा कर रहे थे शराबी, पांच गिरफ्तार
जमुई. सदर थाना के थाना चौक के समीप से शराब पार्टी में हंगामा कर रहे पांच लोगों को पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार किया है. जिसमें एक निजी क्लीनिक का संचालक भी शामिल है. बताया जाता है कि सभी एक जन्मदिन की पार्टी में शराब पीने के बाद थाना चौक पर हो-हंगामा कर रहे थे. इसी दौरान एसपी ने पांचो को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में पटना का निवासी एक युवक भी शामिल है, जो जमुई में एक निजी क्लीनिक चलाता है. बताते चलें कि इस मामले में पटना के खेमनीचक निवासी प्रदीप कुमार, सदर थाना क्षेत्र के भगवना निवासी मो. शाहबाज शेख, जीकू जॉन, आनंद कुमार और शिवम कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि प्रदीप जमुई में ही एक निजी क्लीनिक चलाता है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार गिरफ्तार प्रदीप कुमार अपने पार्टनर सुभाष कुमार की बेटी के बर्थडे पार्टी में गया था. जहां पांचो ने जमकर शराब पिया और खैरा मोड़ के समीप हो-हंगामा कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस अधीक्षक की गाड़ी उधर से गुजर रही थी. एसपी ने उन युवकों को शराब पीकर हंगामा करते हुए देखा तो पहले उनकी जांच की. जांच के बाद सभी को शराब के नशे में धुत्त पाया गया और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है