15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरीर के साथ मानसिक रूप से स्वस्थ रहना जरूरी: डॉ शम्शी

आज के इस अत्याधुनिक दौर में छात्र-छात्राओं के लिए शारीरिक के अलावा मानसिक रूप से स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है. उक्त बातें देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ अजफर शम्शी ने कही.

झाझा. आज के इस अत्याधुनिक दौर में छात्र-छात्राओं के लिए शारीरिक के अलावा मानसिक रूप से स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है. उक्त बातें देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ अजफर शम्शी ने राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार द्वारा संचालित डीएसएम कॉलेज परिसर में सेहत केंद्र का उद्घाटन के समय उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आज के इस भौतिकवादी दौर में सरकार की योजना का सभी छात्र-छात्राओं को लाभ लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस केंद्र द्वारा छात्र-छात्राओं में यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य से संबंधित समुचित जानकारी से युवाओं को अवगत कराना, जरूरतमंद युवाओं को उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी के लिए युवा क्लीनिक से संबंध कराना, लैंगिक समानता एवं जीवन कौशल पर युवाओं के बीच सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि समुचित स्वस्थ रहकर स्वस्थ शिक्षा अध्ययन करें. सेहत केंद्र का उद्घाटन अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया. जबकि कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगान व विश्वविद्यालय कुलगीत गाकर किया गया. कार्यक्रम में मौजूद सोनो अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किरण ने बालिकाओं की स्वास्थ्य पर विशेष प्रकाश डालते हुए उन्हें आयरन की टेबलेट लेने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि ऐसे टैबलेट सरकार द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाती है. कार्यक्रम का संचालन प्रो राकेश पासवान ने किया. मौके पर प्रो रूबी सिंह, प्रो विपन कुमार, हैड क्लर्क संजय चौधरी, नरेंद्र कुमार सिंह, बाल्मीकि कुमार समेत सभी शिक्षक, शिक्षकेतर व छात्र- छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें