मानसी. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मटिहानी वार्ड संख्या पांच निवासी 40 वर्षीय नाथो यादव की बीते छह महीने पूर्व उनके पड़ोसियों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. घटना के बाद तीन दिनों तक परिजन उसे घायल अवस्था में लेकर सरकारी और निजी अस्पताल में इलाज कराते रहे. इस दौरान लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी नाथो यादव की जान नहीं बची थी. जिसके बाद मृतक की पत्नी पिंकी देवी का फर्द बयान दर्ज कर पुलिस फरार नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. जिसमें एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि नाथो यादव अपनी जमीन पर घर बना रहे थे. इसको लेकर वे लोग उनकी जमीन पर रखे पड़ोसियों के कुछ सामान हटा रहे थे. जहां पड़ोसी साहो यादव के पुत्र बालकिशोर यादव ने पीटकर अधमरा कर दिया था. इलाज के दौरान नाथो यादव की मौत हो गयी थी. इधर मानसी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विनय कुमार ने बताया कि मटिहानी नगर पंचायत वार्ड संख्या पांच निवासी साहो यादव के पुत्र बालकिशोर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है