सीतामढ़ी. सीएम नीतीश कुमार 26 दिसंबर को जिले के एक दिवसीय भ्रमण पर आयेंगे. उनके कार्यक्रम का पूरा शिड्यूल्ड जारी कर दिया गया है. वे जिला में 12:30 बजे से 3:30 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सीएम कुमार 12:30 में शिवहर से सीधे हेलीकॉप्टर से बेलसंड प्रखंड अंतर्गत मधकौल टूटान स्थल का हवाई निरीक्षण करेंगे. वहां से रीगा आयेंगे और चीनी मिल का उद्घाटन करने के साथ ही मिल के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे. यह कार्यक्रम 12:50 तक चलेगा.
— मनियारी में सीएम का कार्यक्रम
रीगा के बाद सीएम कुमार डुमरा प्रखंड के मनियारी गांव में आयेंगे और यहां जल-जीवन-हरियाली के तहत विकसित तालाब, ध्यान केंद्र, शिशु उद्यान व ओपन जिम का लोकार्पण करेंगे. वहीं, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का लोकार्पण व जीविका भवन का शिलान्यास करेंगे. यहीं से जिले की योजनाओं का समेकित रूप से शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इसके साथ विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. मनियारी पंचायत सरकार भवन का भी जायजा लेंगे और वहां पुस्तकालय का लोकार्पण व पंचायत सरकार भवन के परिसर में स्थित सुधा मिल्क पार्लर का उद्घाटन करेंगे. यानी मनियारी में सीएम 12:55 से 1:20 बजे तक रहेंगे. मनियारी से लौटकर सीएम स्थानीय परिसदन में भोजन करेंगे और 2:15 से 3:15 बजे तक समीक्षा बैठक करेंगे. यह बैठक समाहरणालय में होगी. उसके बाद पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है