गुमला.
शहर से निबंधन कार्यालय, उपायुक्त व अपर समाहर्ता के न्यायालय को चंदाली स्थित नया समाहरणालय में शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे अधिवक्ताओं के अलावा आम लोगों को परेशानी हो रही है. इसको लेकर शुक्रवार को अधिवक्ता संघ ने नया समाहरणालय चंदाली पहुंच कर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात कर उपायुक्त को लिखित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उनलोगों ने उपायुक्त न्यायालय, अपर समाहर्ता न्यायालय व निबंधन कार्यालय को व्यवहार न्यायालय गुमला के समीप लाने की मांग की है. अध्यक्ष गिधवार अघन उरांव ने कहा कि हमलोग अपनी मांगों को लेकर डीसी से मिले हैं. अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तो हम अधिवक्ता आंदोलन करेंगे. वहीं सचिव बाबूलाल ओमप्रकाश ने कहा कि निबंधन कार्यालय को पुराने स्थान में अगर 15 दिनों के अंदर शिफ्ट नहीं किया गया तो, हम हड़ताल पर जायेंगे. उपाध्यक्ष श्रवण साहू ने कहा कि डीसी, एसी न्यायालय व निबंधन कार्यालय गुमला से करीब चार किमी दूर चंदाली में शिफ्ट कर दिया गया है. इस कारण वहां से संबंधित कार्यों के लिए अधिवक्ताओं को वहां दिन में कई बार दौड़ना पड़ता है, जिससे हमलोगों का न्यायालय कार्य प्रभावित हो रहा है. ज्ञापन में कहा गया है कि नया समाहरणालय भवन बनने के बाद अन्य कार्यालयों के साथ-साथ उपायुक्त न्यायालय, अपर समाहर्ता का न्यायालय व जिला निबंधन कार्यालय को स्थानांतरित कर दिया गया है. इस कारण हम सभी अधिवक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला निबंधन कार्यालय भी स्थानांतरित होने के कारण वहां का कार्य करने में अधिवक्ताओं को परेशानी हो रही है. चूंकि अधिवक्ताओं को एक निश्चित समय सीमा के अंदर व्यवहार न्यायालय के कार्य के साथ-साथ अन्य न्यायालय संबंधित सभी कार्यों को उपरोक्त सभी कारणों को देखते हुए दोनों न्यायालय एवं जिला निबंधन कार्यालय को नये समाहरणालय भवन में स्थानांतरित नहीं करने हेतु डीसी को पूर्व में भी मौखिक एवं लिखित अनुरोध किया गया था. इसके बावजूद भी उपरोक्त न्यायालय एवं निबंधन कार्यालय को स्थानांतरित कर दिया गया. इधर, उपायुक्त ने अधिवक्ताओं की बात सुनने के बाद उपायुक्त व अपर समाहर्ता न्यायालय को पूर्व के स्थान में लगाने का आश्वासन दिया. वहीं निबंधन कार्यालय के बारे में अधिवक्ताओं की मांग को अपने स्तर से ऊपर तक पहुंचाने की बात कही. मौके अमर सिन्हा, राणा नकुल सिंह, अरुण कुमार, राजनारायण नाग, मदन साहू, खुर्शीद आलम, एनएमपी श्रीवास्तव, राकेश वर्मा, आफताब आलम, भानू, ईश्वर साहू, नंदकिशोर ओहदार, फैजान, सुहैब, हेमंत राय, प्रकाश गोप, अजय साहू, कौशिक वर्मा, जितेंद्र सिंह, विश्वनाथ ओहदार, सुधीर कुमार पांडेय, राधे श्याम शाही, अजय प्रसाद, बसंत सिंह, प्रेम सिंह, लखन सिंह, गजेंद्र ओहदार, राजकुमार ओहदार, रितेश कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, रंजीत बाड़ा, उदय शंकर, जगत राम भगत, ज्योति मिंज, दीपक उरांव, राघव सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, तौहीद आलम, लक्ष्मी सोनी, पिंटू नाग, जगरनाथ उरांव, कामेश्वर उरांव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है