बक्सर. बाजार समिति रोड में लगे कृषि विभाग की मेला में किसानों की उपस्थिति से ज्यादा कृषि विभाग के कर्मचारियों की उपस्थति ज्यादा रहा. हजारों रुपये खर्च कर लगाए गए मेला में इने-गुने किसान ही मौजूद रहे. वहीं जिन किसानों को जिले के विभिन्न प्रखंडों से बस के द्वारा बुलाया गया था, उन्हें बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्घ नहीं कराया गया.
फल-फूल प्रदर्शनी मेला का हुआ आयोजन
गौरतलब है कि सरकार द्वारा किसानों को नये-नये तकनीकी की जानकारी देने के उद्देश्य से किसान मेला सह फल-फूल प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया जाता है. उसी क्रम में शुक्रवार को आत्मा के बैनर तले बाजार समिति के परिसर में दो दिवसीय किसान मेला सह फल-फूल प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया था. जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल, उप विकास आयुक्त डॉ. महेन्द्र पाल, वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज डुमरांव के प्राचार्य , जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर, केभीके के कृषि वैज्ञानिक हरि गोविंद जी ने संयुक्त रूप से फीताकर काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया . मेला में आए किसानों व कृषि विभाग के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में जैविक खेती की औसत प्रत्येक वर्ष बढ़ रहा है. उप विकास आयुक्त डॉ महेन्द्र पाल ने कहा कि नई-नई तकनीकी से नये – नये पौधे लगाने कि इच्छा किसान बंधु रखते हैं. ऐसा पौधा को लगाए जो कि यहां के मिट्टी के अनुरूप हो. जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के प्रगतिशील किसानों के लिए फल-फूल-सब्जी के वर्ग में प्रतियोगिता कराई गयी है.किसानों को मिलेगा पुरस्कार
मूल्यांकन उपरांत शनिवार को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. मौके पर पराली प्रबंधन के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. मेले में लाये गये सभी कृषि उत्पाद प्रदर्शों का अवलोकन जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया. तकनीकी सत्र के दौरान किसान मेला में प्राचार्य वीर कुंवर सिंह कृषि विद्यालय डुमरांव रेयाज अहमद एवं सहायक प्राध्यापक डॉ प्रणव पाण्डेय व डॉ प्रदीप कुमार ने तकनीकी जानकारी प्रदान करते हुए किसानों के समस्याओं का मौके पर समाधान किया. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र, बक्सर के विशेषज्ञ हरगोविंद जायसवाल एवं रामकेवल ने क्रमशः बीज उत्पादन एवं कीट व्याधि प्रबंधन पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए किसानों के प्रश्न का जवाब दिया. किसान मेला में सहायक निदेशक, कृषि यंत्रीकरण, सहायक निदेशक, उद्यान, उप परियोजना निदेशक बेबी कुमारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी.
किसान मेला लगे थे स्टॉल
किसान मेला में एक से बढ़कर एक स्टॉल लगाया गया था. जिसमें विभु मशरूम केंद्र, इफको, जागृति पूषा मशरूम एफपीओ, राजपुर एफपीओ,सहजानंद मशरूम एफपीओ, आयुष इंटरप्राइजेज सहित तीस की संख्या में कृषि व कृषि से संबद्ध विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था. किसान मेला में कृषक से अधिक दिखे कृषि विभाग के कर्मचारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, शेखर किशोर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, शेखर कुमार, डी पी एम जीविका चंदन कुमार सुमन सहित प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार के साथ सभी प्रखंडों से प्रगतिशील कृषक शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है