14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में बरौनी, तेघड़ा और दिनकर क्रिकेट क्लब की टीमें जीतीं

Begusarai News : जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को तीन मैदानों पर मैच खेला गया.

बेगूसराय. जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को तीन मैदानों पर मैच खेला गया. गांधी स्टेडियम में बरौनी बनाम श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. पहले बैटिंग करते हुए बरौनी की टीम सात विकेट के नुकसान पर 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. बरौनी की ओर से सर्वाधिक सुमन ने 87 और सरवन ने 73 रन बनाये. वहीं श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से सुधांशु और अविनाश ने 2-2 विकेट प्राप्त किया. जवाब में उत्तरी श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की टीम छह विकेट खोकर 211 में रन बना पायी. श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब के तरफ से सागर 71 और मनीष पांडे 35 रन बनाये. बरौनी की ओर से मुजम्मिल 3 विकेट प्राप्त किया. इसके उपरांत बरौनी ने श्रीकृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब को 75 रनों से पराजित किया. बरौनी के सुमन को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने प्रदान किया.

तेघड़ा ने छौड़ाही को 24 रनों से हराया

वहीं तेघड़ा ब्लॉक के मैदान पर आयोजित मैच में तेघरा ने छौड़ाही को 24 रनों से पराजित किया. तेघड़ा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 231 रन बनायी. तेघड़ा की ओर से हैप्पी ने 105 रन और सुमन ने 43 रन बनाये. छौड़ाही की ओर इफ्तेखार दो, शुभम तीन और जीतू ने दो विकेट प्राप्त किये. छौड़ाही की टीम जवाबी पारी में 207 रनों पर पूरी टीम सिमट गयी. छौड़ाही की ओर से जीतू 71 रनों की शानदारी पारी खेली. तेघड़ा के हैप्पी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया.

दिनकर क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय ग्रामीण को 96 रनों से किया पराजित

वहीं आरकेसी मैदान पर दिनकर क्रिकेट क्लब और बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. दिनकर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 255 रन बनायी. दिनकर क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक पुष्पम ने शानदार 118 रनों की पारी खेली. बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक विकेट राजकुमार ने तीन विकेट प्राप्त किया.जवाब में उतरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम 32 ओवर में 159 रन पर पूरी टीम सिमट गयी. बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक किशन ने 64 रन बनाये. दिनकर क्रिकेट क्लब की ओर सर्वाधिक विकेट राम विनीत शरण ने पांच विकेट प्राप्त किया और रामकुमार ने चार विकेट प्राप्त किया. इसके उपरांत दिनकर क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब को 96 रनों से पराजित किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिनकर क्रिकेट क्लब के पुष्पम को प्रदान किया गया.

आज खेले जायेंगे चार लीग मैच

शनिवार को बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का कुल चार मैदानों पर चार लीग मैच खेले जायेंगे. गांधी स्टेडियम में मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब और बलिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा. तेघड़ा ब्लॉक के मैदान पर बछवाड़ा क्रिकेट क्लब और तेघड़ा क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा. वही ग्रीन पार्क उलाव में बेगूसराय क्रिकेट क्लब और डंडारी क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा.आरकेसी मैदान पर बरौनी क्रिकेट क्लब और दिनकर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें