बेगूसराय. सदर अस्पताल के सभागार में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत एक समीक्षात्मक बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक ने भाग लिया. उक्त कार्यशाला में सिविल सर्जन द्वारा उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही सभी उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जिला अंतर्गत उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के सभी रोगियों को गुणवत्तापूर्ण इलाज प्रदान करने हेतु इंसुलिन एवं अन्य दवाओं का सही मात्रा में उपयोग के बारे प्रशिक्षण दिया गया.
गुणवत्तापूर्ण इलाज पर हुई विशेष चर्चा
रिजिनल प्रोग्राम मैनेजर रूपनारायण शर्मा के द्वारा सभी प्रतिभागी से एमसीडी की मात्रा के बारे में बताया गया और कहा गया कि इसका गुणवत्तापूर्ण आशा के द्वारा सर्वेक्षण करवा कर सभी लाभुकों का फॉलो करवाइए. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें, ताकि ग्रामीण स्तर तक सभी लोगों को इस बीमारी से होने वाले विविधता से बचाया जा सके. जिला कार्यक्रम प्रबंधक नसीम राजी के द्वारा डायबिटीज़ एवं हाइपरटेंशन के ट्रीटमेंट के बारे में जल्द से जल्द डाटा बढ़ाने हेतु सभी से बात किया गया. इसके साथ ही कहा गया कि 15 दिन के अंदर इस डाटा को सही कर अपलोड करना सुनिश्चित करें.मधुमेह वाले रोगियों पर विशेष निगरानी की जरूरत
जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ संजय सिंह के द्वारा पीपीटी के माध्यम से एनसीडी कार्यक्रम के विभिन्न सूचकांकों यथा स्क्रीनिंग, रेफरल केसेस, अंडर ट्रीटमेंट, स्क्रीनिंग इत्यादि पर सभी प्रखंडों की उपलब्धि दिखाई गई. साथ ही इसमें आवश्यक सुधार लाने का निर्देश दिया गया. खासकर उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की दवा खा रहे सभी मरीजों का डाटा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया. वहीं इस बैठक में जितेंद्र कुमार, रचना कुमारी ,डॉ रतीश रमन ,ऋषिकेश कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है