14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vijay Hazare Trophy: रिंकू सिंह करेंगे उत्तर प्रदेश की कप्तानी, पहली बार संभालेंगे टीम की कमान

Vijay Hazare Trophy: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश टीम की अगुवाई करेंगे. कई रिपोर्ट्स में इसका दावा किया गया है.

Vijay Hazare Trophy: स्टार पावर हिटर रिंकू सिंह विजय हजारे ट्रॉफी के आगामी सीजन में उत्तर प्रदेश की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, रिंकू सिंह 21 दिसंबर से शुरू होने वाली भारत की 50 ओवर की इस घरेलू प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की कप्तानी करेंगे. उन्होंने अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है, जिन्होंने हाल ही में संपन्न सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की अगुआई की थी.

Vijay Hazare Trophy: रिंकू सिंह का यह पहला मौका

भुवनेश्वर की कप्तानी में यूपी को क्वार्टर फाइनल में दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा था. रिंकू सिंह का सीनियर स्तर पर राज्य की टीम का नेतृत्व करने का यह पहला कार्यकाल होगा. उन्होंने मेरठ मावेरिक्स को यूपीटी20 लीग खिताब दिलाने के दौरान कप्तानी का स्वाद चखा है. अभियान के दौरान, उन्होंने एक फिनिशर की भूमिका निभाई और 161.54 की स्ट्राइक रेट से नौ पारियों में 210 रन बनाए.

Rinku Singh Net Worth: 13 करोड़ मिलते ही रिंकू ने बदल लिया ठिकाना, जाने ठाठ-बाट

Rinku Singh ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘मैंने कभी विराट…’

Vijay Hazare Trophy: गेंदबाजी में भी हाथ आजमाएंगे रिंकू

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार विजय हजारे ट्रॉफी से पहले रिंकू ने कहा, “यूपीटी20 लीग में मेरठ मावेरिक्स की अगुआई करना मेरे लिए बड़ा अवसर था और मैं खुश हूं कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सका. मैंने कप्तानी का भरपूर आनंद लिया, क्योंकि इससे मुझे कई चीजें सीखने का मौका मिला. “मैंने इस लीग में गेंदबाजी (ऑफ स्पिन) में भी हाथ आजमाया. इस समय क्रिकेट में एक पूर्ण पैकेज की आवश्यकता है, एक ऐसा क्रिकेटर जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कर सके. अब मैं अपनी गेंदबाजी पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. उत्तर प्रदेश के कप्तान के रूप में मुझे बड़ी भूमिका निभानी है और मैं इसके लिए तैयार हूं.”

Vijay Hazare Trophy: केकेआर की कप्तानी के रेस में भी हैं रिंकू

रिंकू को नेतृत्व की भूमिका ऐसे समय में मिली है जब तीन बार की आईपीएल चैंपियन केकेआर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए अपने संभावित कप्तानी विकल्पों पर विचार कर रही है. जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले उन्हें आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा के साथ फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था. रिंकू ने कहा, “मैं नये आईपीएल सत्र में केकेआर की कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं. मेरा ध्यान उत्तर प्रदेश के लिए अपनी योजनाओं पर है, क्योंकि मैं चाहता हूं कि मेरी टीम 2015-16 में पहली बार जीती गई ट्रॉफी को फिर से हासिल करे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें