15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : टीटीपीएस से ड्राई फ्लाई ऐश की सप्लाई शुरू

Bokaro News : टीटीपीएस में दो माह पूर्व चालू हुए सीलो सिस्टम संयंत्र से शुक्रवार को ड्राई फ्लाई ऐश डालमिया सीमेंट फैक्ट्री, बोकारो भेजना शुरू किया गया है.

महुआटांड़. टीटीपीएस में प्रदूषण नियंत्रण मानकों से संबंधित संयंत्रों को स्थापित करने का लाभ दिखने लगा है. दो माह पूर्व चालू हुए सीलो सिस्टम संयंत्र से शुक्रवार को ड्राई फ्लाई ऐश डालमिया सीमेंट फैक्ट्री, बोकारो भेजना शुरू किया गया है. बल्करों से करीब 200 मीट्रिक टन फ्लाई ऐश की ट्रांसपोर्टिंग की गयी. मौके पर डीजीएम अशोक प्रसाद, वरीय अधिकारी आशीष कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, नीरज कुमार, सर्वेश प्रसाद, इमरोज आलम, धीरेंद्र प्रसाद, असैनिक के कार्यपालक अभियंता नेहालुद्दीन अंसारी मौजूद थे. अधिकारियों और इस संयंत्र से जुड़े कर्मियों में खुशी थी. डीजीएम ने बताया कि डालमिया सीमेंट फैक्ट्री, बोकारो से अभी 15 हजार टन फ्लाई ऐश की ट्रांसपोर्टिंग का करार हुआ है. करोड़ों की लागत से निर्मित सीलो सिस्टम के उपयोग में आ जाने से ऐश डैम पर 80 प्रतिशत तक भार में कमी आयेगी. प्रदूषण पर रोकथाम लगेगी. मौके पर निशांत उरांव, असैनिक विभाग के अधिकारी मनोहर प्रसाद, एस पाहन, सरोज कुमार महतो, अरुण कुमार सिंह आदि थे.

100 एमटी क्षमता का कांटा घर भी हुआ चालू

ड्राई फ्लाई ऐश और अन्य की वजन को लेकर परियोजना मार्ग में 100 मीट्रिक टन क्षमता के नये कांटा घर का भी शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. बुधवार को कांटा घर की जांच को पहुंचे नाप तौल विभाग के अधिकारी ने स्टंपिंग की और गुरुवार को प्रमाण पत्र भी दे दिया. इसके बाद शुक्रवार को इस कांटा घर को चालू किया गया. सीलो सिस्टम से लगातार ड्राई फ्लाई ऐश की ट्रांसपोर्टिंग हो, इसके लिए प्रबंधन गंभीर है. कई और सीमेंट फैक्ट्रियों से बात की जा रही है. प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सीलो सिस्टम और अनय कई संयंत्रों की स्थापना होना बड़ी उपलब्धि है.

अनिल कुमार शर्मा, एमडी, टीवीएनएल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें