15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब बुलबुल उत्सव में बच्चों ने सीखें अनुशासन का पाठ

मधुपुर में कब बुलबुल महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित इस्टर्न रेलवे स्टेट ट्रेनिंग पार्क में चल रहे भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से आयोजित अंतर जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को एडवेंचर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें स्काउट के बच्चों द्वारा जंगल नृत्य प्रतियोगिता के रूप में दो प्रतियोगिताएं हुई. जहां उन्हें कहानी पर प्रतियोगिता के साथ अपने पाठ्यक्रम में निर्धारित जंगल नृत्य किया. प्रत्येक प्रतिभागियों ने अपनी कहानी चुनी और इसे निर्णायक मंडली के सामने प्रस्तुत किया. उनकी प्रतिभा का कुशलतापूर्वक मूल्यांकन किया गया. बुलबुल में पांच से 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के बीच भी सुबह से दो प्रतियोगिताएं हुई. मैजिक ट्री सिक्स कॉर्नर डेकोरेशन और स्टोरीटेलिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतीक्षित क्षण ग्राम मेला व लाल फूल आदि प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना जोहर दिखाया. इसके अलावा रस्सी कूद, बाल्टी में गेंद डालना, सिर संतुलन, लंगड़ी कूद, जलेबी दौड़, तीरंदाज जंगल व जानवर बचाओ का अभ्यास कराया गया. पोस्टर प्रतियोगिता, विचित्र वेशभूषा, गुब्बारा फुलाना, जलेबी दौड़ आदि प्रतियोगिता हुआ. स्काउट्स-गाइड्स-रोवर्स रेंजर्स की अंतर जिला प्रतियोगिता का भी दूसरा दिन की शुरुआत ध्वजारोहण कर किया. इस समारोह के मुख्य बिंदुओं का निर्णायकों के पैनल द्वारा सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया गया. इसके बाद, स्काउट्स गाइड्स के लिए एक रोमांचक प्रतियोगिता में पैट्रोल पायनियरिंग प्रोजेक्ट के नाम से जाना जाता है. उन्हें एक कौशल धन्यवाद के रूप में एक समस्या दी गयी थी जिसे उन्हें अपने स्काउटिंग-गाइडिंग कौशल का उपयोग करके निर्धारित समय के भीतर सामूहिक रूप से दूर करना था. इस अंतर जिला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 9 जिलों ने इस आयोजन में बेहतर तरीके से भाग लिया. बताते चले कि महोत्सव का समापन शनिवार को होगा. सफल प्रतिभागियों को पूर्व रेलवे के उप महाप्रबंधक सुमित सरकार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे. ——————— मधुपुर में कब बुलबुल महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें