- दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र
- पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बन सकता है एक डिप्रेशन
- 27 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर दे सकता है दस्तक
- हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों में भीषण शीतलहर
- जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड का दौर चिल्लई कलां की शुरुआत
- दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज भी बारिश की संभावना
Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश से लेकर पंजाब, जम्मू, सौराष्ट्र और कच्छ में अगले कुछ दिनों तक भीषण शीतलहर का प्रकोप रहेगा. भयंकर ठंड के साथ कंपकंपाने वाली शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक 20 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में भीषण शीतलहर चलेगी, इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड का भी प्रकोप रहेगा.
कश्मीर में आज से चिल्लई कलां शुरू
कश्मीर में आज से हाड़ कंपाने वाली सर्दी चिल्लई कलां की शुरुआत हो रही है. चिल्लई कलां से एक दिन पहले ही घाटी में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया था. कश्मीर में सबसे कठोर 40 दिनों तक ठंड का दौर चिल्लई-कलां शनिवार से शुरू हो रहा है. इस दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है और तापमान में काफी गिरावट आती है. चिल्लई-कलां अगले साल 31 जनवरी को खत्म होगा.
शून्य से 4 डिग्री से ज्यादा नीचे पहुंचा तापमान
श्रीनगर में इस मौसम की अब तक की सबसे सर्द रात गुरुवार को दर्ज की गई. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कड़ाके की ठंड के कारण कई इलाकों में जलापूर्ति लाइन और डल झील सहित कई जलाशय जम गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे, उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे और दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में शून्य से 5.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में भयंकर शीतलहर
हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर चल रही है, जिसके कारण सिरहन वाली सर्दी पड़ रही है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के कई जिलों में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है. हिमाचल प्रदेश के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान शून्य से 6 डिग्री से भी ज्यादा नीचे दर्ज किया गया. कल्पा में शून्य से 3.5 डिग्री नीचे, सियोबाग में शून्य से 1.2 डिग्री नीचे तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा मनाली में माइनस 1 के नीचे, बजौरा में माइनस 0.5, भरमौर में 0.5, ऊना में 0.7 तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले तीन चार दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी. वहीं 20 से 24 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में शीतलहर चलने का अनुमान है.
शीतलहर की चपेट में उत्तर उत्तर के कई राज्य
उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण सर्दी पड़ रही है. कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं. पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल रही है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला गिरने की भी संभावना है.
राजस्थान में भीषण शीतलहर का अलर्ट, बारिश की भी संभावना
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है. मौसम विभाग ने 20 और 21 दिसंबर को राज्य में भीषण शीतलहर चलने की संभावना जताई है. इसके अलावा कई इलाकों में बारिश की भी संभावना है. आईएमडी का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले सप्ताह राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. जयपुर मौसम केंद्र के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मेघ गर्जन के साथ-साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. 25 दिसंबर को दक्षिण पूर्वी राजस्थान जबकि 26 और 27 दिसंबर को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है.
झारखंड में बढ़ेगी ठंड, बारिश की भी संभावना
झारखंड कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. आने वाले समय में ठंड में और इजाफा होगा. कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले समय में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. आईएमडी के मुताबिक झारखंड के दक्षिणी, मध्य और उत्तरी इलाकों में 21 और 22 दिसंबर को सुबह में घना कोहरा छाया रहेगा. साथ ही ठंडी हवाएं भी चलेंगी. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो झारखंड के 18 जिलों में कोहरे का प्रभाव रहेगा. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले समय में प्रदेश में बारिश हो सकती है. राज्य के दक्षिण और मध्य भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
देश में और कहां-कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान में उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तर तमिलनाडु, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
Also Read
इन राज्यों में होगी बारिश, दिल्ली-यूपी में घना कोहरा, जानें अगले 3 दिनों के मौसम का हाल
बिहार में ठंड फिर दिखयेगी रंग, शनिवार को 4 डिग्री तक गिरेगा तापमान, घने कोहरे का अलर्ट