पुरुलिया. जिले के मानबाजार थाना क्षेत्र के कदम मोड़ के पास बाइक से हुए हादसे में उसके सवार की मौत हो गयी. गुरुवार रात करीब 9:30 बजे मानबाजार थाना क्षेत्र के कदम मोड़ के समक्ष मोटर साइकिल चालक तेज रफ्तार में बेकाबू होकर सड़क के किनारे बिजली के खंभे से टकरा गया. इसमें बाइक चालक की मौत हो गयी. उसका नाम उज्ज्वल महतो(26) और ठिकाना उक्त थाना क्षेत्र का चौकिया गांव बताया गया है. गुरुवार रात उज्ज्वल अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी कदम मोड़ के पास तेज गति में दुपहिया मोटर से उसका नियंत्रण खोया और गाड़ी सड़क के किनारे बिजली के खंभे से भिड़ गयी. इसमें उज्ज्वल बुरी तरह जख्मी हो गया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और घायल युवक को नजदीकी मानबाजार प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने ऑटोप्सी के लिए पुरुलिया देवेन महतो सरकारी अस्पताल भेज दिया है. थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है