21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर व आसपास के लोगों को हिंसा रोकने के लिए जागरूक करें : डीसी

घर व आसपास के लोगों को हिंसा रोकने के लिए जागरूक करें : डीसी

रामगढ़. जिला समाज कल्याण कार्यालय व पलाश जेएसएलपीएस ने समाहरणालय सभा कक्ष में शुक्रवार को जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध कार्यशाला का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए सभी विभागों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. आज से 10 साल पूर्व विभिन्न प्रकार की महिला हिंसा से संबंधित मामले प्रकाश में आते थे, लेकिन जिला प्रशासन एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा हिंसा के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम चलाने के बाद इस तरह के मामलों में कमी आयी है. उपायुक्त ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिका एवं जेएसएलपीएस के कर्मी एवं पदाधिकारियों को जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध अपने घर व आसपास के लोगों को हिंसा रोकने के लिए जागरूक करने, प्रत्येक व्यक्ति तक इससे संबंधित नियमों व कानून की सही से जानकारी पहुंचाने की अपील की. उपायुक्त ने महिलाओं के विरुद्ध एवं घरेलू हिंसा पर शिकायत के लिए जारी टॉल फ्री सहायता नंबर 112 एवं 181 के संबंध में जानकारी दी. उपायुक्त ने जेंडर की शपथ दिलायी गयी. स्वागत भाषण जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदू प्रभा खलखो ने दिया. श्रीमती खलखो ने महिलाओं के विरुद्ध हो रही हिंसा को रोकने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत ग्रामीणों तक इस जानकारी को पहुंचाने, उन्हें विभिन्न अधिनियम व कानून के प्रति जागरूक करने की अपील की. सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधान की जानकारी दी. जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह ने जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को जागरूक करने की जानकारी दी. जेएसएलपीएस डीपीएम रीता सिंह ने लैंगिक समानता के लिए बच्चों व ग्रामीणों को जागरूक करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें