कुजू. सीसीएल कुजू महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को आरसीएमएस के मजदूर नेता एवं यूनियन के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई. इसमें मजदूर नेता कुमार महेश सिंह को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव बनाने पर यूनियन नेताओं ने उनका स्वागत किया. पवन कुमार सिंह ने उन्हें शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. कुमार महेश सिंह ने कहा कि 50 साल से कोलियरी के मजदूरों की सेवा कर रहे हैं. आगे भी सेवा करते रहेंगे. आरसीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महासचिव ने हमें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे निभाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने सीसीएल के अधिकारियों से कहा कि खदान सीसीएल क्षेत्र का चले, इसके लिए यूनियन के नेता एवं मजदूर हमेशा सकारात्मक रूप अपनाते रहें. कंपनी के अधिकारियों को इस बात पर ध्यान देना होगा कि मजदूरों के हितों की अनदेखी न हो, उनकी समस्याएं सुनी जाये. उन्होंने मजदूरों एवं मजदूर नेताओं से कहा कि कंपनी हित के लिए जो आपको सुविधाएं प्रदान करती है, उसके लिए आपको जिम्मेवारी के साथ काम करना होगा. कंपनी के अधिकारियों को भी यूनियन के सदस्यों एवं मजदूरों की बात सुननी पड़ेगी. कुछ बंद खदानों को खुलवा दिया है. कुछ बंद खदान खुलने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में है. बैठक का संचालन आरसीएमयू के यूनिट सचिव रोहन महतो ने किया. बैठक में हेमंत सिंह, रोहन महतो, राजकुमार ठाकुर, सुधीर सिंह, रॉयल मांझी, टीरू मांझी, धमेश्वर सिंह, विजय सिन्हा, इम्तियाज, सोनम देवी, मंजू साह, संजय सिंह, शिखा देवी, जलेश्वर करमाली, अंकित पोद्दार, सुरेश्वर तिवारी, सत्येंद्र नारायण सिंह, सुदेश उरांव, कार्तिक मांझी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है