पटना सिटी. मद्य निषेध विभाग की ओर से मिली गुप्त सूचना पर बाइपास थाना पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर में छोटी पहाड़ी के पास छापेमारी कर कंटेनर ट्रक से 331 कार्टन अंग्रेजी शराब जो दो हजार 965 लीटर है, बरामद किया है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है. मामले में ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आलोक में उनके निर्देश पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी की. इस दौरान झारखंड के कोडरमा से शराब लेकर चले कंटेनर ट्रक की तलाशी में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप मिली. इस मामले में राजस्थान निवासी चालक लक्ष्मण राम को गिरफ्तार किया गया है. चालक से पूछताछ के आधार पर शराब के धंधे में शामिल तस्करों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. पूछताछ में चालक ने बताया कि झारखंड के कोडरमा से शराब लेकर आया था. उसे वैशाली पहुंचाना था, जिसका उपयोग नववर्ष के जश्न में होना था. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि जब्त शराब झारखंड निर्मित है. शराब व ट्रक जब्त कर लिया गया है. धंधे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम कार्य कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है