बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट में एचआर के क्षेत्र में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की पहली एकीकृत मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट सिस्टम) की शुरुआत हुई. उद्घाटन शुक्रवार को सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने ऑनलाइन की. सेल अध्यक्ष श्री प्रकाश ने कहा कि आने वाले समय में सेल को सभी क्षेत्रों में अग्रणी पंक्ति में खड़ा होना है, जिसमें मानव संसाधन (एचआर) व इसके डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की अहम भूमिका होगी. उन्होंने विश्वास जताया कि इसके माध्यम से सेल में एचआर से जुड़े सभी आयामों को गति मिलेगी. रियल टाइम में डेटा अपडेट व एचआर प्रक्रियाओं का ऑटोमेशन व एचआर सेवाओं के लिए सिंगल विंडो समाधान सुविधा मिलेगी. सेल अध्यक्ष ने इस अहम प्रोजेक्ट को नियत टाइम लाइन से पहले गो लाइव करने के लिए बीएसएल के एचआर व सहयोगी विभागों की टीम, मेसर्स ओरेकल व मेसर्स डेलॉइट की टीम को बधाई दी. प्रखर नामक, ओरेकल फ्यूजन ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट सिस्टम (मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली) एक क्लाउड-आधारित प्लेटफ़ॉर्म है, जो सभी एचआर प्रक्रियाओं को स्वचालित व सुव्यवस्थित करेगा. यह कर्मचारियों के अनुभव को बेहतर बनाने, दक्षता बढ़ाने व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है.
बोकारो निवास में सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह, बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, बीएसएल के अधिशासी निदेशक, सेल के अन्य प्लांट व इकाइयों से बोकारो आये एचआर प्रमुख व अन्य वरीय अधिकारी व मेसर्स डेलॉइट के एसोसिएट डायरेक्टर सह एचसीएम-बीएसएल के परियोजना प्रबंधक अंकुर अग्रवाल व मेसर्स ओरेकल के क्लाउड ऑपरेशन के कंट्री हेड मधुकर उनियाल उपस्थित थे.एचआर के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल : केके सिंह
सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह ने ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट सिस्टम के गो-लाइव के लिए बीएसएल की टीम को बधाई दी. कहा कि यह सेल में एचआर के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका व्यापक लाभ मिलेगा. यह आने वाले समय में काफी उपयोगी सिद्ध होगा. कहा : बीएसएल में इस प्रोजेक्ट के सफल जो लाइव के बाद इस प्रणाली को सेल के अन्य संयंत्र व इकाइयों में भी लागू किया जायेगा.संगठन के समग्र विकास में पहल कारगर : बीके तिवारी
बीएसएल निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट सिस्टम को लगभग 10 महीने के अंतराल में लागू होने पर बीएसएल के मानव संसाधन, वित्त एवं लेखा व सूचना प्रौद्योगिकी की टीम व मेसर्स ओरेकल और मेसर्स डेलॉइट की टीम को बधाई दी. कहा कि एचआर के सभी चुनौतियों के समाधान के साथ-साथ संगठन के समग्र विकास में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की यह पहल काफी कारगर सिद्ध होगी. बीएसएल के अधिशासी निदेशक- प्रभारी (मानव संसाधन) राजन प्रसाद ने बीएसएल में एच आर के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की पहल और इसके विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला.
परियोजना को रिकॉर्ड 10 महीनों में ही पूरा किया गया
अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने सभी का स्वागत किया. ह्यूमन कैपिटल मैनेजमेंट सिस्टम पर अपने विचार रखे. उल्लेखनीय है कि मेसर्स ओरेकल एवं मेसर्स डेलॉइट के सहयोग से विकसित इस परियोजना को रिकॉर्ड 10 महीनों में ही संपूरित किया गया. इस प्रणाली का गो-लाइव बीएसएल में एच आर के डिजिटल परिवर्तन के एक नए चरण की शुरुआत का प्रतीक है, जिसके प्रथम चरण में कर्मचारियों के एक क्रॉस-सेक्शन के लिए इसे लागू किया जा रहा है. गो-लाइव के बाद, पुराने लिगेसी एच आर सिस्टम्स को चरणबद्ध तरीके से हटाया जायेगा. उद्घाटन सत्र के समापन पर बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरि मोहन झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है