इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर के लिए लाइसेंस तो दिया गया है, लेकिन यह जांच डॉक्टर करते हैं. लेकिन जब यहां औचक निरीक्षण किया गया तो पाया कि यहां एक महिला कलावती देवी का अल्ट्रासाउंड एक युवक जो डॉक्टर नहीं है और वह अल्ट्रासाउंड कर रहा था. उन्होंने कहा कि नियम को ताक पर रखकर अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नियम का उल्लंघन करने पर इनके संचालक पर कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान उक्त युवक अपना मोबाइल फ़ोन भी छोड़कर भाग गया. चिकित्सकों ने एक अल्ट्रासाउंड मशीन, लैपटॉप और एक मोबाइल फ़ोन को भी ज़ब्त कर उक्त जांच घर को सील कर दिया गया. मौके पर तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ देवव्रत ,प्रवीण कुमार, एसआई कौलेश्वर राम, प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है