बोकारो, ऑल इंडिया एससी एसटी एंड बैकवर्ड को-ऑर्डिनेशन कौंसिल, भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) बोकारो महानगर, बोकारो व बहुजन युवा शक्ति बोकारो के बैनर तले शुक्रवार को नयामोड़ स्थित बिरसा चौक पर गृह मंत्री अमित शाह के संसद में बयान की निंदा की गयी. विरोध में श्री शाह का पुतला दहन किया गया. कौंसिल के प्रदेश महासचिव मनोज पासवान ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर पूरे देश के लिए पूजनीय व आदर्श हैं. उनका अपमान पूरे भारत का अपमान है. भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) बोकारो महानगर के अध्यक्ष अजय कुमार, कौंसिल अध्यक्ष सरोज कुमार, महासचिव संजय कुमार ने कहा कि नफरत की राजनीति पर भारत के विकास की नींव नहीं रखी जा सकती है. मौके पर कौंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष अमन कुमार, संगठन मंत्री ललितेश्वर कुमार, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, बादल कोइरी, रामानुज पासवान, सचिव अशोक आर्या, सुरेश कुमार, देवानंद राम, रेखा मैत्री, अवधेश पासवान, संदीप पासवान, अजय पासवान, अवधेश कुमार, पिंकू कुमार, बिनोद राम, गोवर्धन रविदास, नकुल रविदास, कैलाश महतो, नरेश महतो, कृष्णा मंडल, मुकेश कालिंदी, युवराज, विनय, जितेंद्र कुमार, दिनेश बौद्ध, सुनील प्रसाद आदि मौजूद थे.
झामुमो ने नयामोड़ में जलाया गृहमंत्री का पुतला
बोकारो, झामुमो बोकारो जिला समिति की ओर से शुक्रवार को जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी के नेतृत्व में बिरसा चौक नयामोड में गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया. श्री मांझी ने कहा कि राष्ट्रपति से मांग करते है कि अविलंब गृह मंत्री को बर्खास्त करे. अन्यथा झामुमो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी. मौके पर बीके चौधरी, मंटू यादव, डॉ सफी नयाज, हसन, घुनू हंसदा, विजय रजवार, अशोक मुर्मू, फैयाज खान, मदन महतो, कन्हैया सिंह, पंकज मरांडी, सुबल महतो, प्रमोद तापड़िया आदि मौजूद थे.
बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : उमाकांत
बोकारो, बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गयी अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. संविधान हमारे देश भारत के लोकतंत्र की आत्मा है. ऐसे महान विभूति को अपमानित करना लोकतंत्र की पीठ में खंजर घोंपने के समान है. ये बातें चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने प्रेस बयान जारी कर कही. कहा कि संविधान रचियता के खिलाफ जिस प्रकार से गृह मंत्री ने टिप्पणी की है. उससे पूरा देश गुस्से में है. गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है