घटना 16 दिसंबर की है. शुक्रवार को संगठन के जिला समन्वयक उत्तम कुमार, समुदाय कर्मी भागीरथी देवी ने घटना स्थल का दौरा कर मामले की जांच की. परिजनों को बालिका को न्याय दिलाने में मदद करने का आश्वासन दिया.बिरनी थाना में आवेदन देकर आरोपी पर कठोर कार्रवाई करने हेतु आग्रह किया. बनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को कलंकित करती हैं. उन्होंने पुलिस से जांच के नाम पर बार-बार थाना बुलाने पर रोष व्यक्त किया. कहा कि यह मानवीय दृष्टिकोण से सही नहीं है. शुक्रवार को भी पीड़िता व उ,के परिजन को बिरनी थाना बुलाया गया था. समाज क़े सभी स्टेक होल्डर को पीड़ित बालिका के साथ खड़े होने की जरूरत है, ताकि पीड़िता घटना को भूलकर पुनः सामान्य तरीके से सम्मानजनक जीवन जी सके और उसकी शिक्षा भी बाधित न होने पाये. श्री शक्ति ने जिला प्रशासन तत्काल मुवावजा राशि भुगतान की मांग किया है. घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की गहरायी से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है