15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहब का आपमान, कांग्रेस नहीं करेगी बर्दाश्त

आंबेडकर को लेकर की गयी टिप्पणी से नाराज कांग्रेसियों ने की विरोध सभा, बोले विधायक

प्रतिनिधि, सरैयाहाट लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डा भीमराव आंबेडकर पर की गयी टिप्पणी के विरोध स्वरूप शुक्रवार को सरैयाहाट चौक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी के नेतृत्व में विरोध सभा का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव उपस्थित हुए. कहा कि बाबा साहब का अपमान कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. यह बाबासाहेब का अपमान नहीं पूरे देश का अपमान है. उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक सहित सभी जाति धर्म की रक्षा के लिए संविधान का निर्माण हुआ था. उनके सम्मान के लिए कांग्रेस किसी हद तक जा सकती है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने अपनी वक्तव्य से देश को शर्मसार किया है. उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलता है न की मनुस्मृति से. गृहमंत्री द्वारा बाबा साहेब पर की गयी टिप्पणी से लोगों को आघात पहुंचा है. लोग इसलिए आज सड़क पर उतर कर गृहमंत्री के विरोध में नारे लगा रहे हैं. पुतला दहन कर रहे हैं. देश में संविधान को मानने वाले ही इस देश को चला सकते हैं. लेकिन भाजपा देश में अपने हिसाब से संविधान लागू करना चाहती है, जो कभी होनेवाला नहीं है. इसके पूर्व गोड्डा जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, अजीत कुमार महात्मा, पुरुषोत्तम सिंह, विजय तिवारी, झामुमो के देवलाल बेसरा, मुर्तजा अंसारी ने सभा को संबोधित किया. इसके पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में चौक में विरोध मार्च निकालकर कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया. मौके पर कांग्रेस के राम दिवस जायसवाल, दीपक यादव, विनोद यादव, अनिल यादव, अमित यादव, सुरेश यादव, मिथिलेश यादव, सुबोध यादव सहित झामुमो, राजद व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें