जुस्को के सफाई कर्मियों की तरह जेएनएसी के कर्मी आयेंगे नजर, मिलेगी सुविधा वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पुराना नाम जुस्को ) की तर्ज पर अब जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र के सफाई कर्मचारी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट के साथ नजर आयेंगे. अन्यथा ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी. शुक्रवार को जेएनएसी कार्यालय में उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने सभी सफाई ठेकेदारों, स्वच्छता पर्यवेक्षकों , सिटी मैनेजर और विशेष पदाधिकारी की बैठक में उक्त फरमान जारी किया. सोनारी मरीन ड्राइव में कचरा डंपिंग बंद होने के बाद जमशेदपुर अक्षेस के कचरे को सिदगोड़ा सीआरएम बारा भेजा गया. उस दौरान टाटा स्टील की टीम ने जेएनएसी के कर्मचारियों को पर्याप्त पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट नहीं होने पर आपत्ति जतायी थी. जिसके बाद जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने सभी ठेकेदारों को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट यानि हेलमेट, दस्ताने, आंखों की सुरक्षा, उच्च दृश्यता वाले कपड़े, जूते, सुरक्षा हार्नेस, श्वसन सुरक्षा उपकरण (आरपीई) उपलब्ध कराने को कहा है. बैठक में इसके अलावा सभी ठेकेदारों को सभी जोन में की जाने वाली सड़क, नाली आदि की सफाई का माइक्रो प्लान की सूची देने, आम जनता को खुले में कचरा नहीं फेंकने के लिए माइकिंग के माध्यम से जागरूक करने, आदेश का पालन नहीं करने पर नियमानुसार स्पॉट फाइन वसूलने और सभी नोडल और वरीय पदाधिकारियों को समय-समय पर साफ-सफाई कार्यों का दैनिक रूप से अनुश्रवण करने, औचक निरीक्षण करने को कहा है. बैठक में विशेष पदाधिकारी प्रमोद उरांव, मुकेश कुमार, अरविंद तिर्की, लेखा पदाधिकारी अशोक वर्धन, सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार, ज्योति पुंज, अनय राज, जय गुड़िया, प्रकाश साहू, संवेदक विनय चौधरी, आरपी पांडेय सहित अन्य संवेदक व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है