21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : आर्मी एफसी नंदपुर ने जीता मैच

चक्रधरपुर में सात दिवसीय लखटकिया फुटबॉल सह खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत सिलफोड़ी पंचायत के बुढ़ीगोड़ा मैदान में शुक्रवार को कल्याण मंच ने सात दिवसीय लखटकिया फुटबॉल सह खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि झामुमो नेता सन्नी उरांव, विशिष्ट अतिथि मुखिया मेलानी बोदरा, पूर्व मुखिया मंजूश्री तियू आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इसके बाद आर्मी फुटबॉल क्लब नंदपुर व एलोना फुटबॉल क्लब सीकेपी के बीच उद्घाटन मैच खेला गया. इस दौरान मैच ड्रॉ हो गया और पेनल्टी शूटआउट में आर्मी फुटबॉल क्लब नंदपुर विजेता बना. पहले दिन 16 टीमें आपस में भिड़ीं.

फुटबॉल रोमांचकारी और चुनौतीपूर्ण खेल : सन्नी

वहीं, खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सन्नी उरांव ने कहा कि फुटबॉल बहुत ही रोमांचकारी और चुनौतीपूर्ण खेल है. इस खेल को खेलने के लिए दो टीमों के खिलाड़ी आमने-सामने आते हैं, इस प्रसिद्ध खेल को विश्व में फुटबॉल के अलावा सॉकर के नाम से भी जाना जाता है. मौके पर अध्यक्ष रान्दो खंडाइत, सोनाराम कोंडाकेल, रतन बोदरा, मदन तांती, विमल खंडाइत, राइफल बोदरा, रामलाल बोदरा, अमृत बोदरा, सालुका कोंडाकेल आदि उपस्थित थे.

26 को फाइनल, विजेता को मिलेंगे 2 लाख

कल्याण मंच बुढ़ीगोड़ा के सचिव सुरेश पान ने कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल 26 दिसंबर को होगा. जबकि 25 दिसंबर को खेलकूद प्रतियोगिता होगी. फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम को 2 लाख नकद इनाम दिया जायेगा. जबकि उपविजेता टीम को 1 लाख 30 हजार, तृतीय विजेता को 55 हजार, चतुर्थ विजेता को 55 हजार, पांचवां से आठवां विजेता को 25-25 हजार रुपये नकद इनाम दिया जायेगा. मैन आफ द सीरीज पांच हजार, बेस्ट गोल कीपर को 3 हजार व बेस्ट स्कोरर को 3 हजार रुपये का इनाम मिलेगा. वहीं, खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को भी नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया जायेगा. विदेशी खिलाड़ी 22 व 23 दिसंबर को मैदान में अपना प्रदर्शन दिखायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें