21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum News : हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन

हाता में युनूस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, विरोध मार्च निकाला

हाता.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ शुक्रवार को पोटका और राजनगर में लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में हिंदू समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए. आक्रोशित लोगों ने हाथ में तख्तियां लिये हुये थे, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो आदि लिखे हुये थे. लोगों ने युनूस सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च स्थानीय रामगढ़ आश्रम से शुरू होकर बिरसा चौक, पेट्रोल पंप एवं पुनः बिरसा चौक पहुंच कर खत्म हुआ. विरोध-प्रदर्शन करते हुए लोगों ने कहा कि बांग्लादेश में सरेआम निर्दोष हिंदुओं की हत्या की जा रही है. बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. मंदिर और धर्म स्थलों को तोड़ा जा रहा है. यह हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाये. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, पूर्व सीएस डॉ. एके लाल, मुखिया सुखलाल सरदार, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, पंडित सुधांशु शेखर मिश्रा, शंकर चंद्र गोप, मनोज राम, अरुणा षाड़ंगी, सुनील कुमार दे, दुलाल मुखर्जी, मनोज सरदार, सुदीप डे, सुब्रत डे, कमलेश मिश्र, सूरज साहु, खेलाराम बेसरा, राजा गुप्ता, चिंतामणि त्रिपाठी, रिक चटर्जी, अंकन पालित, नारायण चटर्जी, सूर्य शंकर कर, रुबी पाल, तड़ित पाल, विवेक श्रीवास्तव, तपन मंडल, प्रीतम राय, ललित झा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें