21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : मुंडुई पंचायत की दो योजनाओं में 3.95 लाख के घोटाले का आरोप

भाजपा नेता ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, जांच कर कार्रवाई की मांग

जैंतगढ़.जगन्नाथपुर प्रखंड की मुंडुई पंचायत में 15वें वित्त आयोग की योजनाओं में 3,95,000 रुपये के घोटाला का आरोप लगा है. इसे लेकर भाजपा नेता मधुसूदन महतो ने उपायुक्त, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया कि योजनाओं में पूरी राशि की निकासी हो चुकी है, लेकिन काम कुछ नहीं हुआ है. बिना काम किये पैसों की निकासी कर ली गयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत के गांव में लाभुक समिति बनती है. वहां की योजनाओं की राशि लाभुक समिति के अध्यक्ष और सचिव के बैंक खाते में आना चाहिए, मगर पैसा बासुदेवपुर समिति के अध्यक्ष के खाते में आते हैं. यह एक गंभीर मामला है. इस पर गहन जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी है.

मुंडुई हाट : चबूतरा नहीं बना, पैसे निकाल लिये

वहीं, पंचायत की मुंडुई साप्ताहिक हाट में चबूतरा निर्माण कार्य 1,49,000 रुपये में स्वीकृत हुई. यहां भी पूरी राशि की निकासी कर ली गयी, लेकिन काम कुछ भी नहीं हुआ है. उन्होंने पंचायत सचिव, कंप्यूटर ऑपरेटर और वासुदेवपुर ग्राम सभा समिति के अध्यक्ष और सचिव पर आरोप लगाया है. ज्ञापन में लिखा है कि सभी की मिलीभगत से दोनों योजनाओं की कुल राशि 3,95,000 की निकासी कर गबन कर लिया गया है.

बारला : जलमीनार नहीं बनी, राशि की निकासी हो गयी

पंचायत के बारला ग्राम में राई प्रधान के घर के सामने नलकूप सहित जलमीनार निर्माण की स्वीकृति हुई थी. इसकी प्राक्कलन राशि 2,46,000 रुपये है. 24 जून, 2023 को पूरी राशि की निकासी कर ली गयी है, मगर कार्य कुछ नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें