21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालीघाट मंदीर के पास भिखारियों की बढ़ती संख्या से पार्षद परेशान

मुख्यमंत्री की देख-रेख में मंदिर के पास स्काईवॉक का निर्माण कार्य चल रहा है

कोलकाता. कालीघाट मंदीर के पास तैयार किया जा रहा स्काई वॉक बन कर पूरी तरह से तैयार है. जल्द ही इसका उद्घाटन भी किया जायेगा, पर कालीघाट मंदिर के पास भिखारियों की बढ़ती संख्या से स्थानीय 83 नंबर वार्ड के पार्षद प्रवीर कुमार मुखोपाध्याय निगम के मासिक अधिवेशन में कालीघाट मंदिर से संबंधित एक सवाल के जवाब में मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि कालीघाट मंदिर कोलकाता की विरासत है. मुख्यमंत्री की देख-रेख में मंदिर के पास स्काईवॉक का निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि मंदिर के बाहर व भीतर मरम्मत व सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. स्काईवॉक का भी काम पूरा होने वाला है. उन्होंने बताया कि कालीघाट से सटे घाटों का मरम्मत कर दी जायेगी, पर मंदिर के गेट पर कुछ अवैध फेरीवाले बैठते हैं. हाल के दिनों में भिखारियों की भी संख्या बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि इन लोगों के लिए निगम की ओर से कालीघाट में शेल्टर की भी व्यवस्था है. ऐसे में इस पर कोलकाता पुलिस को नजर रखनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें