Dhanbad News : झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर निवासी प्रियंका देवी ने अपने पुत्र 13 वर्षीय पुत्र प्रिंस सिन्हा के स्कूल से गायब होने का का सनहा शुक्रवार देर रात दर्ज कराया. एक शिक्षक पर भी गंभीर आरोप लगाया है. प्रियंका देवी ने पुलिस को बताया कि सुबह बस्ताकोला स्थित इंडस्ट्री मिडिल स्कूल बोलक कर प्रिंस घर से निकला था, उसके बाद से गायब है. इंडस्ट्री में एक शिक्षक ने पुत्र को डांट फटकार की थी. शिक्षक ने स्कूल से निकालने की धमकी भी दी थी, जिसके कारण पुत्र डर के मारे स्कूल से निकल एक दोस्त के साथ धनबाद स्टेशन चला गया. उसके बाद से वह लापता है. झरिया पुलिस भी जांच में जुटी है.
युवती अस्पताल में भर्ती, परिजनों ने कहा गलत दवा खायी थी
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह बाजार निवासी मनोज गुप्ता की 22 वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी को शुक्रवार की शाम परिजनों ने बेहोशी की हालत में जियलगोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों का कहना था कि वह घर में रखी कोई दवा गलती से उसने खा ली है. पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की.आरसीएमएस नेता के घर से दिनदहाड़े हजारों की चोरी
सुदामडीह थाना अंतर्गत भौंरा 13 नंबर निवासी आरसीएमएस नेता मुन्ना कुमार यादव के घर का ताला तोड़कर चोरों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े नगदी समेत हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. भुक्तभोगी श्री यादव ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वे किसी काम से धनबाद गये हुए थे. दोपहर करीब एक बजे लौटने पर घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ मिला. घर में सामानों की छानबीन की तो बिस्तर के नीचे रखे 13 हजार रु नगद, सोने की एक अंगूठी व सैमसंग का एंड्रॉयड स्मार्ट मोबाइल गायब था. शिकायत सुदामडीह थाना में की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है