21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

seraikela kharsawan news: चाईबासा में दोस्त से मिलकर लौट रहे टाटा के युवक की सरायकेला में मौत

सरायकेला के हंसाउड़ी मोड़ के पास ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गयी. युवक टाटा के करणडीह का रहने वाला था. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार गया.

seraikela kharsawan news: सरायकेला-चाईबासा मार्ग के हंसाउड़ी मोड़ के समीप ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक हिमांशु शर्मा (26) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह 4.45 बजे की है. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना के बाद युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जमशेदपुर के करनडीह का रहने वाला था.

अपने दोस्तों से मिलने चाईबासा गया था हिमांशु:

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को हिमांशु अपनी बाइक से अपने दोस्त कुदरसाई निवासी संदीप सोय व दोलानडीह निवासी प्रदीप केराई से मिलने के लिए चाईबासा के टुंगरी गया था. शुक्रवार की सुबह तीनों दोस्त अलग-अलग बाइक से सरायकेला लौट रहे थे. इसी क्रम में हंसाउड़ी टर्निंग के समीप चाईबासा की ओर जा रहे अज्ञात ट्रक ने हिमांशु की बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना के बाद हिमांशु को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर सरायकेला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए ट्रक का पता लगा रही है.

जिले में 11 माह में 184 घटनाएं, 159 की गयी जान:

सरायकेला-खरसावां जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आये दिन लगातार हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं में जान-माल की क्षति हो रही है. जनवरी से नवंबर 24 तक 184 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 159 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं 110 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि 26 लोगों को हल्की चोटें आयी हैं.

किस माह में कितनी दुर्घटनाएं

माह घटना मौत गंभीर घायल

जनवरी 21 15 12 02फरवरी 17 12 09 00मार्च 11 12 07 00अप्रैल 17 17 15 00मई 20 17 08 08जून 10 10 09 01जुलाई 21 17 08 07अगस्त 12 11 12 00सितंबर 24 22 09 00अक्टूबर 15 12 09 07नवंबर 16 14 12 01

जिले के डीटीओ ने कहा

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं ब्लैकस्पॉट भी चिन्हित किया गया है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके. -गिरिजा शंकर महतो, डीटीओ, सरायकेला-खरसावां

सिजुलता गांव में दो बाइकों में भिड़ंत, वृद्ध की गयी जान:

हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) के सिजुलता गांव में दो बाइकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दूसरा घायल हो गया. घटना सुबह नौ बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, राजनगर प्रखंड के महेशकूदर निवासी कीर्तन प्रधान (61) किसी काम से बाइक (जेएच 05 बी 6709) से हेंसल बाजार गया था. लौटने के क्रम में सिजूलता में कमलपुर निवासी सुजीत ज्योतिषी की बाइक (जेएच 05 सीएच 5377) से टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए हेंसल स्थित प्रिया हेल्थ क्लीनिक ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद कीर्तन प्रधान को इलाज के लिए टीएमएच रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं सुजीत ज्योतिषी का सदर अस्पताल खासमहल जमशेदपुर में इलाज चल रहा है.

आधा घंटा बाद पहुंची एम्बुलेंस, सड़क पर तड़पते रहे घायल

हादसे की सूचना पर ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को फोन पर जानकारी दी. सूचना के आधा घंटा बाद भी एबुलेंस नहीं पहुंची. घायल सड़क पर तड़पते रहे. एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने कीर्तन प्रधान को किसी तरह प्रिया हेल्थ क्लीनिक हेंसल ले गये. प्राथमिक उपचार के बाद भी 108 एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन नहीं पहुंची. देर होने पर निजी वाहन से इलाज के लिए सुजीत ज्योतिषी को सदर अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया. कीर्तन प्रधान को इलाज के लिए टीएमएच जमशेदपुर ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

सरायकेला में दो बाइकों में भिड़ंत, वेंडर का पैर टूटा:

सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर सरायकेला प्रखंड कार्यालय के समीप कृषि विभाग के पास दो बाइकों में टक्कर हो गयी. हादसे में विकास कुमार (41) का पैर टूट गया. घटना के बाद घायल को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. घटना शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, विकास कुमार रांची के रहने वाले हैं. वे खरसावां के बेहरासाई में किराये के मकान में रहकर पीएचडी विभाग में वेंडर का काम करते हैं. शुक्रवार को किसी काम से अपनी बाइक (जेएच22सी 2645) से उपायुक्त कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान सरायकेला प्रखंड कार्यालय के कृषि विभाग के समीप कांड्रा की ओर से आ रही बाइक ( जेएच 05 सीवी 6984) से टक्कर हो गयी. बाइक पर दो युवक और एक युवती सवार थे. घटना के बाद स्थानीय लोग दोनों युवक व युवती के साथ उनकी बाइक को पकड़ कर पुलिस के हवाले करना चाहते थे, तभी युवती मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गयीं. कुछ देर बाद दोनों युवक भी बाइक लेकर फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें