मुजफ्फरपुर.
प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके तीन बॉडीगार्ड की गोली मारकर हत्या के केस में शुक्रवार को एडीजे-13 ज्याेति कुमार कश्यप के कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में जेल में बंद अधिवक्ता सैयद कासिम हसन उर्फ डाॅलर को कोर्ट में पेश किया गया. जबकि न्यायिक हिरासत में बंद आरोपी कुमार रणंजय ओंकार , उज्ज्वल कुमार की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराई गई. काेर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख चार जनवरी तय की है. इस मामले में आरोपी विक्रांत कुमार शुक्ला उर्फ विक्कू शुक्ला की ओर से आरोप मुक्ति की अर्जी दाखिल की गई है. जिस पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. जानकारी हाे कि, इस हत्याकांड में प्रद्युमन कुमार शर्मा उर्फ मंटू शर्मा, गोविंद कुमार, विक्रांत शुक्ला और शेरु अहमद पर एक साथ सेशन केस चल रहा था. वहीं इसी केस में दूसरा सेशन केस पटना के जॉनीपुर इलाके के उज्जवल कुमार , बेगूसराय के रणंजय ओंकार सिंह और अधिवक्ता सैयद कासिम हसन उर्फ डॉलर के खिलाफ चल रहा है. इस केस की जांच कर रहें सीआईडी इंस्पेक्टर अशोक कुमार झा ने सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. अब इस केस में पटना व रांची के शूटर को लेकर सीआईडी जांच चल रही है. सीआईडी अब तक शूटर को चिह्नित नहीं कर पाई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है