-छात्र को मारपीट व उठक- बैठक कराने का वीडियो वायरल-
-नगर थाने में पीड़ित छात्र के पिता के बयान पर प्राथमिकी-पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को कर रही छापेमारी
मुजफ्फरपुर.
नगर थान क्षेत्र के एमएसकेबी कॉलेज परिसर में एक छात्र को बेरहमी से पिटाई किया गया. चार से पांच की संख्या में हमलावर लड़कों ने उसकी बेल्ट व डंडे से जमकर पिटाई कर दिया. फिर, कान पकड़ कर उठक- बैठक करायी, परिजनों का आरोप है कि उससे थूक भी चटवायी गयी है. इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब यह वीडियो पीड़ित छात्र के पिता के पास पहुंचा तो उन्होंने शुक्रवार को नगर थाने पहुंच कर पूरे मामले को लेकर लिखित शिकायत दी है. इसमें बनारस बैंक चौक इलाके के तीन नामजद व पांच अज्ञात लड़कों को आरोपी बनाया है. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.छुरा दिखाकर दी धमकी, कहा-हत्या कर देंगे
पुलिस को दिये शिकायत में छात्र के पिता ने बताया कि उसका पुत्र बीते 16 दिसंबर को घरेलू कार्य से एमएसकेबी कॉलेज के पास गया था. घर वापस लाैटने के दौरान सभी हमलावर युवक उसके पुत्र को को घसीटते हुए उसको कॉलेज के मैदान में ले गया. उसके पुत्र की जमकर पिटाई कर दिया. छुरा दिखाते हुए बोला कि तुम्हारी 15 दिनों में हत्या कर दी जाएगी.घर का राशन के लिए दो हजार रुपये दिये थे
इसके बाद कान पकड़ कर उठक- बैठक करायी और थूक भी चटवाया. घर का राशन के लिए दो हजार रुपये दिये थे वह भी छीन लिया. उसने अपने बेटे से पूछा कि तुम्हारे साथ इतना बड़ा हादसा हुआ तुम क्यों नहीं बताया तो वह बोला कि काफी डर गया था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है