21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर महाविद्यालय वुशु स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

अंतर महाविद्यालय वुशु स्पर्धा में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

मुजफ्फरपुर.

रामेश्वर महाविद्यालय की ओर से अंतर महाविद्यालय वुशु चयन प्रतियोगिता हुई. खेल भवन सिकंदरपुर में हुई प्रतियोगिता में विवि के 13 कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि बिहार वुशु संघ की महासचिव सुमन मिश्रा, विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी मिथिलेश कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री ने की. महाविद्यालय प्रांगण में 29 छात्र- छात्राओं का पंजीकरण हुआ. खेल परिणाम को तीन श्रेणियां में बांटा गया.

एलएस कॉलेज के अमन कुमार को स्वर्ण

प्रथम श्रेणी में आने वाले छात्र को स्वर्ण, द्वितीय को रजत व तृतीय को कांस्य की श्रेणी में रखा गया. 45 किलो वर्ग में नीतीश्वर कॉलेज के अनोज कुमार को स्वर्ण, 52 केजी वर्ग में आरडीएस कॉलेज के राजा कुमार, 60 केजी वर्ग में आरसी कॉलेज के अनुराग कौशिक, 65 केजी वर्ग में एलएस कॉलेज के अमन कुमार को स्वर्ण दिया गया. 70 केजी वर्ग में तिरहुत कॉलेज झंपहा के अभिषेक कुमार, 75 केजी वर्ग में तिरहुत कॉलेज झपहां के विशाल कुमार, 80 केजी वर्ग में एलएस कॉलेज के नितेश ठाकुर, 90 केजी वर्ग में डीसी कॉलेज हाजीपुर के मो इमरान काे स्वर्ण पदक दिया गया.

एलएन कॉलेज भगवानपुर के उदय को रजत

इसी प्रकार 52 केजी वर्ग में एलएन कॉलेज भगवानपुर के उदय कुमार को रजत, 60 केजी वर्ग में आरएस कॉलेज के उज्जवल कुमार को रजत, 70 केजी वर्ग में एलएन मिश्रा कॉलेज के हंसराज को रजत प्राप्त हुआ. 52 केजी वर्ग में एमएस कॉलेज मोतिहारी के पवन कुमार, 60 केजी वर्ग में एलएस कॉलेज के आदित्य राज व आरएस कॉलेज सकरा के आदित्य रंजन को कांस्य प्राप्त हुआ.

रामेश्वर कॉलेज की छात्राओं का दबदबा

छात्राओं में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में 45 केजी वर्ग में एलएस काॅलेज की वैष्णवी, 48 केजी वर्ग में रामेश्वर कॉलेज की आरती, 52 केजी वर्ग में रामेश्वर कॉलेज की पूजा, 65 केजी वर्ग में रामेश्वर कॉलेज की हेमा, 70 केजी वर्ग में रामेश्वर कॉलेज की प्रगति, एमडीडीएम कॉलेज की अनोखी काे स्वर्ण पदक दिया गया. 45 केजी की अमृता, रजनी, सुहानी, रामेश्वर कॉलेज, निर्णायकों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व जज सुनील कुमार, नेशनल खिलाड़ी व जज कुमार आनंद, नेशनल जज सपना थीं. वही रेफरी के रूप में भानुप्रिया व रंजीत कुमार थे. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शारदा नंद सहनी व धन्यवाद ज्ञापन खेल प्रभारी डॉ अभिनय कुमार ने किया. कार्यक्रम में प्रो रजनी रंजन, डॉ वसीम रेजा, डॉ राजबली राज, अमन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें